बिहार: मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी, एक की मौत, 30 से अधिक घायल

बिहार के मधुबनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा रविवार को अहले सुबह फुलपरास थाना क्षेत्र में किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2023 10:11 AM

बिहार के मधुबनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा रविवार को अहले सुबह फुलपरास थाना क्षेत्र में किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी. हादसे में एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पास के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

सिलीगुड़ी से गया जा रही थी बस

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी. बस में करीब 40 लोग सवार थे. अन्य को हल्की चोट आयी है. उनकी स्थिति सामान्य है. स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान गुजरात के बड़ोदरा निवासी तनुभाई पटेल की 65 वर्षीय पत्नी हंसा देवी के रुप में हुई. समझा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण बस के अनियंत्रित हो जाने के कारण हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : ट्रेन की दो बोगियों के बीच 5 घंटे तक फंसा रहा रवि, दोस्त के साथ कमाने के लिए जा रहा था केरल
तेज आवाज सुनकर दौड़े लोग

दुर्घटना स्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बस सही गति में सामने से आ रही थी. अचानक लड़खड़ाकर सूखे नहर में पलट गयी. हमलोग कुछ समझ पाते इससे पहले काफी तेज आवाज हुई और चीख पुकार मच गयी. आवाज सुनकर अन्य लोग भी इस तरफ दौड़े. इसके बाद हमने लोगों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकालना शुरू किया. पुलिस भी घटना का सूचना मिलते तुरंत पहुंच गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के परिवार से संपर्क करके घटना की जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version