बिहार: हरियाणा में चावल मिल का भवन गिरा, समस्तीपुर के चार मजदूरों की मौत, दस घायल, गांव में मचा कोहराम

बिहार: हरियाणा के करनाल जिला स्थित तरावड़ी में राइस मिल का भवन गिरने से समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, शिवाजीगनगर रानी परती पंचायत के सुरीबा पोखर वार्ड नौ महादलित परिवार के सात मजदूर जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2023 11:59 AM

बिहार: हरियाणा के करनाल जिला स्थित तरावड़ी में राइस मिल का भवन गिरने से समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, शिवाजीगनगर रानी परती पंचायत के सुरीबा पोखर वार्ड नौ महादलित परिवार के सात मजदूर जख्मी हो गये. शिवाजीनगर प्रखंड विभूतिपुर थाना क्षेत्र के तीन लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी वार्ड चार कामा स्थान महथी दक्षिण निवासी श्रीनारायण सदा के पुत्र चंदन कुमार (16), एकडारा निवासी हरेकृष्ण महतो के पुत्र अवधेश कुमार (19), सुनौली निवासी डोमन महतो के पुत्र संजय कुमार (24) व भुसवर गांव निवासी बेचन सदा के पुत्र पंकज कुमार (25) के रूप में हुई है.

घायलों में से छोटू सदा की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घायल के परिजनों ने बताया कि करनाल में शिव शक्ति राइस मिल में बोरा सिलाई का काम करते हैं. ड्यूटी के बाद हॉल से बाहर बरामदे में सभी सो गये. अहले सुबह तीन बजे के करीब इमारत अचानक गिर गयी, जिसमें कई मजदूर दब गये. स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से निकाले गये शवों में विभूतिपुर के चार मजदूरों की पहचान की गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने दिया गया. परिजनों का कहना है कि हादसे में कई और राज्य के लोगों की भी मौत हुई है.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल

गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद, गांव से कई लोग करनाल जाने के लिए निकल गए. वहां से लोगों ने फोन पर बताया कि गुलट सदा का दो पुत्र छोटू सदा (27) और जितेंद्र सदा(21), मंगल सदा का पुत्र वकील सदा (25) पूनम सदा का पुत्र हीरा सदा (27) दिलीप सदा का पुत्र सीताराम सदा (25), बुधन सदा का पुत्र सूरज सदा (20) तथा गणेशी सदा का पुत्र राकेश सदा (22) की स्थिति गंभीर है. मामले की पुलिस जांच कर रही है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version