बिहार: बेटी की सालगिरह की लोग कर रहे थे तैयारी, फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश

बिहार के औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर चट्टी में एक विवाहिता की फांसी से झूलकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा देव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2023 2:04 PM

बिहार के औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर चट्टी में एक विवाहिता की फांसी से झूलकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा देव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. मृतका की पहचान बिसनपुर चट्टी निवासी दिलीप साव के पुत्र बिट्टू कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में अपनी बहन के शव का पोस्टमार्टम कराने मंगलवार की सुबह पहुंचे नावाडीह के भीम कुमार ने बताया कि आज पूरा परिवार बहन के शादी के वर्षगांठ की तैयारी में जुटा हुआ था लेकिन उसके आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई.

मृतक महिला के भाई ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे के आसपास उसके मौसेरे भाई के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि बहन की मौत हो गयी है और उसके ससुराल वाले शव को आनन फानन में जलाने की तैयारी में लगे हुए है. सूचना मिलते ही जब बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि बहन का शव जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके गले मे दाग का निशान है. साथ ही, साड़ी का फटा कोर भी उसके शव के पास पड़ा दिखा। भीम में बताया कि जब बहन के मौत के बारे में पूछताछ की गई तो ससुराल वालों ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन सवाल यह उठता है कि जब पूनम ने फांसी लगायी तो उसके ससुराल वाले मायके वालों को सूचना क्यों नहीं दी.

Also Read: बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली पर लगी मुहर, जानें किन 18 एजेंडों पर लगी मुहर

देव थाना के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि, पूनम की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी जानकारी नही मिल पाई है. घटना के संबंध में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय में बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. लेकिन कोई आवेदन नही मिली है. आवेदन मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version