Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव में वोटिंग के अगले ही दिन मतगणना, जानें- आपके जिले में किस चरण में मतदान? देखें सूची

Bihar Panchayat Chunav: आगामी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) बेहद खास होने जा रहा है. पहली बार वोटिंग में इवीएम (Panchayat Election by EVM) का प्रयोग होगा और मतगणना अगले दिन हो जाएगी. मतदान की तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है. मगर, उससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों से 10 चरणों में मतदान कराने का सुझाव मांगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 2:14 PM

Bihar Panchayat Chunav: आगामी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) बेहद खास होने जा रहा है. पहली बार वोटिंग में इवीएम (Panchayat Election by EVM) का प्रयोग होगा और मतगणना अगले दिन हो जाएगी. मतदान की तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है. मगर, उससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों से 10 चरणों में मतदान कराने का सुझाव मांगा है. इससे बिहार के किस जिले में किस चरण में चुनावव होंगे, इसका मोटामोटी अंदाजा लग सकता है.

आयोग ने जिलों से कहा है कि एक जिला में मतदान के बाद अगले दिन मतगणना कराया जाना है. मतगणना कार्य इस प्रकार कराया जाये कि एक दिन में ही संपन्न हो सके. मतगणना कार्य के बाद मल्टी पोस्ट इवीएम से एसडीएमएम (मेमोरी कार्ड) निकालकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की देखरेख में सुरक्षित रखा जाये. एक जिले से दूसरे जिले में इवीएम भेजने के लिए अधिकतम दो दिन निर्धारित किया जाना है.

Panchayat Election: आयोग ने प्लान में क्या बताया है

जिलाधिकारियों को प्लान में बताया गया है कि हर चरण में प्रत्येक प्रमंडल से एक जिले में पंचायत चुनाव कराया जाये. बाढ़ प्रभावित प्रमंडलों एवं जिलों में चुनाव का समापन यथा संभव प्रारंभ से मध्य के चरणों तक संपन्न हो जाये.

अगले चरण में जिलों का चयन बूथों की संख्या (आधार वर्ष 2016) , इवीएम की संख्या और रिजर्व रखे जानेवाले इवीएम की संख्या के सापेक्ष न्यूनतम दूरी के सिद्धांत पर आधारित है. प्रत्येक चरण में जिलों की संख्या,प्राप्त होनेवाले इवीएम की संख्या और 15 प्रतिशत रिजर्व रखे जानेवाले इवीएम की संख्या (अपवाद सातवां चरण) से शासित होगा.

Panchayat Chunav: जिलावार मतदान के चरण और इवीएम आवंटन

पहला चरण

जिला- मधुबनी (इवीएम-7300), सुपौल (इवीएम-3200), अररिया (इवीएम-4000).

दूसरा चरण

दरभंगा (इवीएम-5266), मधेपुरा (इवीएम-2633), किशनगंज (इवीएम-2100), सीतामढ़ी (इवीएम-4501).

तीसरा चरण

समस्तीपुर (इवीएम-6270), सहरसा (इवीएम- 2500), पूर्णिया (इवीएम-4000),शिवहर (इवीएम- 880), शेखपुरा (इवीएम-850).

चौथा चरण

पूर्वी चंपारण (इवीएम-6700), कटिहार (इवीएम-4000), बेगूसराय (इवीएम-3800).

पांचवां चरण

मुजफ्फरपुर (इवीएम-6600), खगड़िया (इवीएम-2300), सारण (इवीएम-5600).

छठा चरण

पश्चिम चंपारण (इवीएम-5100), गोपालगंज (इवीएम-3790), नालंदा (इवीएम-4100), जहानाबाद (इवीएम-1510).

सातवां चरण

वैशाली (इवीएम-4640), सीवान (इवीएम-4720), भागलपुर (इवीएम-3820), लखीसराय (इवीएम-1320).

आठवां चरण

पटना (इवीएम-5800), मुंगेर (इवीएम-1740), नवादा (इवीएम-3560), बांका (इवीएम-3400).

नौवां चरण

जमुई (इवीएम-2500), भोजपुर (इवीएम-3860), गया (इवीएम-5640), बक्सर (इवीएम-2500).

10 वां चरण

औरंगाबाद (इवीएम-6500), अरवल (इवीएम-1640), रोहतास (इवीएम-4160), कैमूर (इवीएम-2200).

Also Read: Bihar News: Tejashwi Yadav की डिग्री पर JDU का सवाल, रोल नंबर और स्कूल का नाम बताएं नेता प्रतिपक्ष

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version