‍Bihar: नीतीश कुमार ने राज्य में सुरक्षा की स्थिति का लिया फीड बैक, 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी किये गये तैनात

‍Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने होली से एक दिन पहले DGP और SSP को तलब किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य में सुरक्षा की स्थिति का फीड बैक लिया. इसके साथ ही, कई अहम दिशा निर्देश भी दिया है. हालांकि, सीएम ने क्या-क्या निर्देश दिया इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2023 3:51 PM

‍Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने होली से एक दिन पहले DGP और SSP को तलब किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य में सुरक्षा की स्थिति का फीड बैक लिया. इसके साथ ही, कई अहम दिशा निर्देश भी दिया है. हालांकि, सीएम ने क्या-क्या निर्देश दिया इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है. वहीं बताया जा रहा है कि होली व शब-ए-बारात को लेकर पटना जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खास कर संवेदनशील इलाकों में बीएमपी की तैनाती कर दी गयी है और रैपिड एक्शन फोर्स व वज्रवाहन को सतर्क कर दिया गया है. शरारती तत्वों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा थानों की पुलिस को लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस बलों को वैसे इलाके में तैनाती की गयी है, जहां सौहार्द बिगड़ने का खतरा है.

पटना में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पटना पुलिस ने सोमवार की देर शाम फ्लैग मार्चनिकाला. पटना के सभी एएसपी और डीएसपी ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्चनिकाल शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है. गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, कंकड़बाग, कोतवाली आदि कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें वरीय पदाधिकारी, थानेदार और क्विक मोबाइल के जवान भी शामिल थे. इसके अलावा अगजा को लेकर तैयारी का भी जायजा लिया. पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र के अगजा वाली कमेटियों के सदस्यों से बात की और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.

Also Read: नवादा में बड़ा हादसा, सड़क किनारे होली खेल रहे बच्चों पर पलटा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत, 12 से ज्यादा घायल

क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी किया गया तैनात

हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. स्थानीय थाना पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं. क्विक रिस्पॉन्स टीम को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी पुलिस के आईटी सेल की कड़ी नजर रहेगी.

Next Article

Exit mobile version