Bihar News: चलती ट्रेन से गायब हुआ मंत्री के भाई का 5 लाख का पार्सल, टाटानगर–थावे एक्सप्रेस में मचा हड़कंप
Bihar News: क्या भारतीय रेल की पार्सल बोगियां अब सुरक्षित नहीं रहीं? टाटा-थावे एक्सप्रेस से बिहार के पीएचईडी मंत्री के भाई का कीमती लेदर गुड्स गायब होने के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
Bihar News: भारतीय रेल की पार्सल सेवाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. टाटानगर–थावे एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री संजय सिंह के भाई का 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. हाई-प्रोफाइल मामला सामने आते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया है और जांच तेज कर दी गई है.
हाई-प्रोफाइल चोरी से हड़कंप
भारतीय रेल की सुरक्षा और सतर्कता के दावों के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है. टाटानगर से हाजीपुर जा रही टाटानगर-थावे एक्सप्रेस (18181) की पार्सल बोगी से बिहार सरकार के पीएचईडी (PHED) मंत्री संजय सिंह के बड़े भाई धनंजय कुमार का 5 लाख रुपये से अधिक का सामान रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. इस हाई-प्रोफाइल मामले ने न केवल रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फुला दिए हैं, बल्कि रेल मंत्रालय तक भी इसकी गूंज पहुंच गई है.
टाटा से हाजीपुर का सफर और 12 कार्टन का ‘मिस्ट्री’ गायब होना
धनंजय कुमार का हाजीपुर में प्रसिद्ध ‘श्रीलेदर’ का शोरूम है. उन्होंने 23 दिसंबर को टाटानगर से 12 कार्टन लेदर गुड्स बुक कराए थे, जिनकी कुल कीमत 5,32,751 रुपये आंकी गई है.
नियमानुसार, इस खेप को हाजीपुर स्टेशन पर उतरना था. लेकिन जब ट्रेन गंतव्य पर पहुंची और शोरूम का स्टाफ माल रिसीव करने गया, तो वहां सन्नाटा पसरा था. चार दिन बीत जाने के बाद भी पार्सल का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सामान रास्ते में ही “गायब” कर दिया गया है.
किऊल और मुजफ्फरपुर के बीच का ‘सस्पेंस’
रेलवे की शुरुआती जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन में पुरुलिया और किऊल स्टेशनों पर अन्य पार्सल लोड किए गए थे. जब ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुची और वहां बीड़ी के बंडल उतारे गए, तो पार्सल बोगी के अंदर असामान्य खाली जगह देखी गई.
आशंका जताई जा रही है कि इसी रूट के दौरान किसी पेशेवर गिरोह ने या मिलीभगत के जरिए सील तोड़कर माल पार कर दिया. 25 दिसंबर को आधिकारिक शिकायत दर्ज होने के बाद अब पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
सीधे रेल मंत्री तक पहुंचा मामला
इस लापरवाही पर मंत्री संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. मंत्री के निजी सचिव ने सीधे रेल मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है. पत्र की प्रतियां पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और डीआरएम दानापुर को भी भेजी गई हैं. इस पत्र के बाद से ही रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पार्सल विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Bihar Train Accident: देर रात जमुई में ट्रेन हादसा, सिमुलतला स्टेशन के पास पलटी मालगाड़ी
