बिहार: जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बने केसी त्यागी, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने दी जिम्मेदारी

Bihar News: केसी त्यागी को जदयू का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. साथ ही इन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार भी बनाया गया है. बता दें कि केसी त्यागी को यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने सौंपी है. एक बार फिर इन्हें जदयू की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2023 6:32 PM

Bihar News: केसी त्यागी को जदयू का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. साथ ही इन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार भी बनाया गया है. बता दें कि केसी त्यागी को यह जिम्मेदारी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह की ओर सेे सौंपी गई है. एक बार फिर इन्हें जदयू की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. केसी त्यागी के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि अब केसी त्यागी विपक्ष के नेताओं से तालमेल बनाने का काम करेंगे.

विपक्ष को एकजुट करने में जुटे सीएम नीतीश

फिलहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर है. वहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. मालूम हो कि सीएम नीतीश विपक्ष को लगातार एक जुट करने में जुटे है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. जानकारी के अनुसार केसी त्यागी को कुछ महीने पहले पार्टी के महासचिव के साथ ही प्रवक्ता के पद से हटाया गया था. लेकिन, एक बार फिर से पार्टी ने इन पर भरोसा दिखाया है. साथ ही इन्हें जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है.

Also Read: बिहार: सड़क पार कर रही महिला को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, शादी में जाने के दौरान दुर्घटना में मौत
केसी त्यागी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

केसी त्यागी को फिर से पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. बता दें कि केसी त्यागी जदयू में काफी लंबे समय से रहे है. यहां उनकी एक अलग पहचान है. वह लोगों से काफी बढ़िया तरीके से बातचीत भी करते है. इसके बाद उनपर पार्टी ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें जदयू का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है. साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर दारोगा व इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, देखें फेरबदल की पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version