बिहार: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूल जा रहे 4 छात्रों को कुचला, दो की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-139 किया जाम

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में हाइवा ने स्कूल जा रही छात्राओं को रौंद दिया है. इसमें दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि, दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल बतायी जा रहे है. यह पूरा मामला जिले के मेंहदिया थाने इलाके के मडईला गांव का है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2023 11:06 AM

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में हाइवा ने स्कूल जा रही छात्राओं को रौंद दिया (Road Accident) है. इसमें दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि, दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल बतायी जा रहे है. यह पूरा मामला जिले के मेंहदिया थाने इलाके के मडईला गांव का है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH- 139 को जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि छात्राओं छात्रों को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो छात्राओं के अलावा एक बुजुर्ग भी घायल है. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद रोड को जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि रामाश्रय प्रसाद बच्चियों को सुबह स्कूल छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें कुचल दिया. फिलहाल, तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार में चार साल के स्नातक कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस और फीस स्ट्रक्चर तय, जानें देने होंगे कितने रुपये
पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इनका कहना था कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर तुरंत नहीं पहुंची. लोगों ने हाइवा को जाम कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवा दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से लेकर अक्षरा तक, इन एक्टर्स के पास करोड़ो की संपत्ति, जानें कौन कितना अमीर

Next Article

Exit mobile version