Bihar News: होम में रहने वाली लड़कियां सीखेंगी केक-पेस्ट्री बनाना, हर माह मिलेंगे 12 हजार रुपये

Bihar News होम से बाहर निकलने वाली लड़कियों की निगरानी विभाग के माध्यम से दो वर्षों तक होती है. वहीं, बाद में भी वे कहां हैं. इसकी जानकारी भी ली जाती है. तत्काल सभी लड़कियों की निगरानी के लिए हर पांच लड़कियों पर एक महिला अधिकारी को रखा गया है

By Prabhat Khabar | November 18, 2021 8:35 AM

पटना. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर समाज कल्याण विभाग राज्य के सभी होम में रहने वाली लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि वें बाहरी दुनिया को समझें और खुद के पैरों पर खड़ा हो सकें. इसी कड़ी में विभाग ने 70 से अधिक ऐसी लड़कियों का चयन किया है, जो कि कम पढ़ी-लिखी हैं. इन्हें केक और पेस्ट्री बनाने की ट्रेनिंग यानी छह माह का इंटर्न कराने के लिए निजी केक बनाने वाली कंपनी के साथ समझौता किया जायेगा. एक सप्ताह के भीतर कंपनी के साथ कागज पर सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जायेंगी और 15 दिसंबर से इनका इंटर्न शुरू हो जायेगा.

हर माह मिलेंगे 12 हजार रुपये

इन सभी लड़कियों को इंटर्न के दौरान कंपनी की ओर से 12 हजार रुपये हर माह मिलेंगे. इसको लेकर भी सहमति बनी है. वहीं, विभाग की ओर से इन्हें मोबाइल भी दिया जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर इन लड़कियों से अधिकारी बात कर सकें या अधिकारियों से जब भी लड़कियों को कुछ बात करना हो, तो तुरंत फोन कर बात कर लें.

महिला अधिकारी करेंगी निगरानी

होम से बाहर निकलने वाली लड़कियों की निगरानी विभाग के माध्यम से दो वर्षों तक होती है. वहीं, बाद में भी वे कहां हैं. इसकी जानकारी भी ली जाती है. तत्काल सभी लड़कियों की निगरानी के लिए हर पांच लड़कियों पर एक महिला अधिकारी को रखा गया है, जो हर दिन एक बार बात करेंगी. साथ ही, एक माह में कम- से- कम एक बार लड़कियों से मिलेंगी. जब भी फोन पर बात होगी, तो वह वीडियो कॉल करेंगी.

Also Read: 3 साल में 30 करोड़ के दुरुपयोग का खुलासा, मगध विवि के वीसी के ठिकानों पर छापे, घर से 2 करोड़ कैश बरामद

विभाग करेगा सम्मानित

होम में रहने वाली जिन लड़कियों को बेंगलुरु में ट्रेनिंग के बाद नौकरी मिली है. उन सभी 30 लड़कियों को विभाग की ओर से पटना बुलाया जा रहा है, ताकि ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कैसे वहां काम किया और अभी उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में कितना सुधार हुआ है. उस पर उनसे विभाग के अधिकारी बात करेंगे. वहीं, होम में रहने वाली सभी लड़कियों से उन्हें मिलवाया जायेगा और विभाग की ओर से उनका सम्मान किया जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version