Bihar News: सारण के किसानों में बढ़ा खेती के आधुनिक औजार का क्रेज, दो दिनों में हुआ एक करोड़ का कारोबार
Bihar News: कुल 91 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान निर्धारित है, जिससे किसान अपनी खेती को उन्नत कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं.
खास तथ्य
Bihar News: छपरा. कृषि भवन बाजार समिति प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के दूसरे दिन देर शाम समापन समारोह का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चले इस कृषि यांत्रिकरण मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली. मेले के दौरान करीब ढाई सौ से अधिक आधुनिक कृषि यंत्रों की बिक्री हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. समापन अवसर पर अधिकारियों ने किसानों को कृषि यांत्रिकरण, बीज वितरण, उद्यान विभाग की योजनाएं, मिट्टी नमूना संग्रह, पीएम किसान योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
मुख्य बातें
- कृषि यांत्रिकरण मेले में खूब रही किसानों की भीड़
- आठ सौ किसानों ने खरीदे 91 प्रकार के कृषि यंत्र
- 40 से 80 प्रतिशत तक मिला अनुदान
- कम समय में अधिक उत्पादन होगा संभव
40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान निर्धारित
यंत्र क्रय की स्वीकृति प्राप्त किसानों ने मेले में अनुदान पर कृषि यंत्रों की खरीद की और आधुनिक तकनीक से जुड़ी जानकारी भी हासिल की. मेले में दो दिनों तक जिले के विभिन्न स्थानों से आये कृषि यंत्र निर्माताओं और विक्रेताओं द्वारा दर्जनों स्टॉल लगाये गये थे, जहां खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया गया. किसानों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें एक ही स्थान पर नयी तकनीक और यंत्रों की जानकारी मिल जाती है, जो काफी उपयोगी है. जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार ने किसानों से अपील की कि वे समय के साथ आधुनिक कृषि यंत्रों को अपनाएं. उन्होंने बताया कि कुल 91 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान निर्धारित है, जिससे किसान अपनी खेती को उन्नत कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं.
इन कृषि यंत्रों की हुई बिक्री
कृषि मेले में कुल लगभग 250 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. पहले दिन ही कई ट्रैक्टर सहित करीब 150 यंत्र बिके थे, जबकि दूसरे दिन लगभग 100 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. दूसरे दिन जिन प्रमुख यंत्रों की बिक्री हुई, उनमें पांच चाराकल, 10 रोटावेटर, 13 स्प्रेयर , 35 पंपसेट, 10 कल्टीवेटर, 26 एचडीपीइ लेमिनेटेड पाइप, दो रिपर बाइंडर, एक पावर वीडर, दो थ्रेसर, तीन जीरो टिलेज शामिल है. साथ ही इन यंत्रों पर कुल 16.16 लाख रुपये का अनुदान किसानों को दिया गया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार, उपनिदेशक (कृषि अभियंत्रण) सारण सुधीर कुमार तिवारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सारण बजरंग कुमार सिंह, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र राधेश्याम, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सारण बाबूचंद सिंह, सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच प्रयोगशाला सारण प्रीतिबाला, सहायक निदेशक (शष्य) बीज उपादान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
