Bihar News: बिहार सरकार के इस मंत्री ने अपने वेतन की राशि अमीनों को पुरस्कार में बांटी, साथ ही किया ये बड़ा ऐलान

Bihar News: बिहार सरकार (Bihar Government) में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री (Land Revenue Minister) राम सूरत कुमार ( Ram Surat Rai) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने वेतन में से एक लाख से अधिक रुपयों की इनाम राशि बेहतर काम करने वाली अमीनों को पुरस्कार में बांटी.

By Prabhat Khabar | March 9, 2021 7:17 PM

Bihar News: बिहार सरकार (Bihar Government) में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री (Land Revenue Minister) राम सूरत कुमार ( Ram Surat Rai) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने वेतन में से एक लाख से अधिक रुपयों की इनाम राशि बेहतर काम करने वाली अमीनों को पुरस्कार में बांटी. साथ ही घोषणा किया कि अगर अमीनों ने ईमानदारी से जनता की सेवा की तो अगली बार वे अपना पूरा वेतन उन्हें इनाम में बांट देंगे.

मंत्री ने कहा कि उनकी भ्रष्टाचार मुक्त सेवा की पुष्टि इस बात से होगी कि लोगों की तरफ से वित्तीय अनियमितता की एक भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने यह घोषणा मंगलवार को ज्ञान भवन में नव नियोजित अमीनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर की.

इसी कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने वेतन में से एक लाख से अधिक रुपयों की इनाम राशि बेहतर काम करने वाली अमीनों को पुरस्कार में बांटी. उन्होंने कहा कि 536 नव अमीनों को प्रशिक्षित किया जाना है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 487 अमीन शिरकत कर रह हैं. मंत्री राम सूरत कुमार ने दावा किया कि 1167 अमीन और आ जायेंगे तो इन अमीनों को राज्य भर में सर्वे काम के लिए लगाया जायेगा.

कहा कि प्रदेश में जितनी भी राजस्व भूमि है, उसे सुरक्षित एवं विवाद रहित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस और राजस्व कर्मचारी मिल कर हर सप्ताह राजस्व विवादों की सुनवाई करेंगे. इससे प्रदेश में राजस्व विवादों को निबटारा किया जायेगा.

Bihar News: मंत्री बोले- मैं इन्हें अमीन नहीं मानता हूं

मंत्री ने साफ किया कि नदी,नम भूमि और दूसरी बहुमूल्य जमीनों के सर्वे में यह अमीन अहम भूमिका निभायेंगे. मैं इन्हें अमीन नहीं मानता हूं, उम्मीद करता हूं कि यह लोग एक तरह से न्याय करने वाले पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे. इसी रूप में मैं इन्हें नियुक्ति करा रहा हूं.

Also Read: Bihar News: ट्रांसजेंडरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण क्यों नहीं? हाइकोर्ट का आदेश- 4 सप्ताह में निर्णय ले बिहार सरकार

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version