बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को अपनायेंगे यूपी समेत 12 राज्य, पूछा- कैसे लेते हैं एक्जाम..

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत 12 राज्यों ने संपर्क किया है. बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए तैयार किये गये 13 डिजिट के यूनिक आइडी प्रणाली को दूसरे राज्य के बोर्ड भी अपनायेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 11:27 AM

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत 12 राज्यों ने संपर्क किया है. बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए तैयार किये गये 13 डिजिट के यूनिक आइडी प्रणाली को दूसरे राज्य के बोर्ड भी अपनायेंगे. उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों के बोर्ड यूनिक आइडी प्रणाली को अपनाने जा रहे हैं. बोर्ड की इस सिस्टम की बारिकियों को समझने और प्रिंटेड प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न राज्यों की टीम निरीक्षण करेगी.

बिहार बोर्ड के पदाधिकारियों से दूसरे राज्यों से टीम कर रही संपर्क

राज्यों से टीम बिहार बोर्ड की प्रणाली को समझने के लिए पदाधिकारियों से संपर्क कर रही है. बिहार की ओर से जारी किये 13 डिजिट के यूनिक कोड से ही बोर्ड की दूसरी अन्य परीक्षाओं में विद्यार्थियों की पहचान की जा सकती है. साथ ही कदाचार और त्रुटि मुक्त रिजल्ट प्रकाशित करने में भी यह सहायक साबित होगा. राजस्थान और गुजरात बोर्ड ने भी परीक्षा की जानकारी ली है. इससे पहले उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों ने भी बिहार बोर्ड से संपर्क किया है.

Also Read: विश्व पर्यावरण दिवस: पेड़ों के जख्म का मरहम बनी भागलपुर की युवा टोली, दीमक से लेकर कील तक से कर रहे मुक्त
बोर्ड ने त्रुटि रहित रिजल्ट के लिए कई स्तर पर किया काम

बिहार बोर्ड की ओर से साल 2023 में पहली बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को यूनिक नंबर दिया था. इससे तुरंत ही फर्जी परीक्षार्थी की पहचान की जा सकती थी. बिहार बोर्ड के अनुसार त्रुटि रहित रिजल्ट के लिए कई स्तर पर काम किए गए है. परीक्षा की शुरूआत से 30 मिनट पहले अंतिम प्रवेश दिया गया. इससे प्रश्न पत्र के वायरल होने पर रोक लगी. साथ ही उत्तर पुस्तिका पर प्रत्येक विद्यार्थी का फोटो दिया जाने लगा. इसके अलावा परीक्षा में जूता-मोजा और घड़ी पहनकर आने पर रोक लगा दी गई.

Also Read: बिहार में शराबियों का दुस्साहस, थाने पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Next Article

Exit mobile version