Bihar News: 120 करोड़ से बनेगी बिहार की सड़कें, सात जिलों की आठ परियोजनाओं को मंजूरी, पटना में भी चार सड़कों का होगा निर्माण
Bihar News: बेहतर सड़कें सिर्फ सफर आसान नहीं करतीं, बल्कि विकास की राह भी खोलती हैं. बिहार सरकार ने इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य योजना मद से 120 करोड़ रुपये की योजनाओं को हरी झंडी दी है.
Bihar News: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि विभाग ने सात जिलों में आठ सड़कों और पुलों के निर्माण व चौड़ीकरण की योजनाओं को मंजूरी दी है. कुल 120 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन परियोजनाओं से लाखों लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही, राजधानी पटना में भी करीब एक करोड़ की लागत से चार नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
सात जिलों में सड़क विकास की नई योजनाएं
पथ निर्माण विभाग ने जिन जिलों में परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, भागलपुर, पूर्णिया और हाजीपुर शामिल हैं. इन योजनाओं में पुल और पहुंच पथ का निर्माण, चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, पीसीसी पथ, नाला निर्माण और हार्ड सोल्डरिंग जैसे कार्य होंगे.
पश्चिम चंपारण के लिए 1.40 करोड़ की लागत से नरकटिया बाजार में नाला निर्माण किया जाएगा और 7.25 करोड़ की लागत से रक्सौल–आदापुर–छौरादानों–कैनाल पथ का सुधार कार्य किया जाएगा. लखीसराय में 18.88 करोड़ रुपये की लागत से सोमे नदी से हलसी तरहरी पथ के संतानंद स्कूल भाया नोमा तक नई सड़क बनेगी. यह मार्ग ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ेगा.
भागलपुर में 23.36 करोड़ रुपये से पीरपैंती प्रखंड के डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर तक पहुंच पथ और उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा जिससे पुल से गंगा किनारे बसे कई गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी. पूर्णिया में 22.61 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-107 से काझी पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा. यह मार्ग जिले के व्यापारिक केंद्रों को जोड़ने वाला अहम रास्ता है.
हाजीपुर में 15.61 करोड़ की लागत से गोरौल–सांधो–मथनामल पथ का निर्माण होगा इसमें हार्ड सोल्डरिंग का कार्य भी शामिल है. पूर्वी चंपारण के लिए 11.79 करोड़ की लागत से पकड़ीदयाल सिरहा–मधुबन–मीनापुर पथ के 2.60 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा.
दरभंगा में 5.51 करोड़ रुपये की लागत से अललपट्टी से गंज भाया भैरवपट्टी तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम होगा. मधुबनी में 12.70 करोड़ रुपये की लागत से आरके कॉलेज मेन गेट से भुवना उदयान भाया किशोर लाल चौक, लोहरसाही चौक और संत नगर चौक तक पीसीसी पथ और नाला निर्माण होगा. यह परियोजना शहर के अंदर यातायात सुगम बनाने में मदद करेगी.
पटना में चार नई सड़कें
राजधानी पटना में भी मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत चार सड़कों का निर्माण होगा. इन पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. वार्ड संख्या-27 के शिव मंदिर गली से ललन शर्मा के मकान तक 24.82 लाख की लागत से नाला और पीसीसी सड़क बनेगी. यदुनंदन प्रसाद के मकान से सतघरवा तक 17.56 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण. संत पाल स्कूल से अजी स्कूटर तक 13.98 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण. अन्य गली-सड़कों को भी योजना के तहत दुरुस्त किया जाएगा.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन परियोजनाओं का मकसद लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा—बेहतर सड़कें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के विकास के लिए जरूरी हैं. ये योजनाएं न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएंगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच को भी आसान करेंगी.
बिहार में सड़क विकास पर जोर
पिछले कुछ वर्षों में बिहार सरकार ने सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है. राज्य योजना मद के अलावा केंद्र की योजनाओं और अन्य प्रोजेक्ट्स के तहत भी बड़ी संख्या में हाईवे और ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के औद्योगिक और सामाजिक विकास की रीढ़ होती हैं. बिहार में लगातार हो रहे इस निवेश से आने वाले दिनों में रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
