बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पुरुषों से अधिक रही महिलाओं की भागीदारी, मतगणना कल

बिहार में नगरपालिका 2022 में पिछले साल 2017 की तुलना में करीब दो प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. अब शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सभी जिला मुख्यालयों में वोटाे की गिनती होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 1:43 AM

बिहार में दूसरे चरण की नगरपालिका चुनाव में 57.17% मतदाताओं ने भाग लिया. वोट देने में महिलाओं (59.62%) की संख्या पुरुषों (54.72%) से अधिक रही. राज्य के 23 जिलों में हुए मतदान में सबसे कम पटना जिले में 39.17% और सबसे अधिक खगड़िया जिले में 68.39% मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में पूरा कराया गया. किसी भी बूथ से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. राज्य में नगरपालिका 2022 में पिछले साल 2017 की तुलना में करीब दो प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. अब शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सभी जिला मुख्यालयों में वोटाे की गिनती होगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ दीपक प्रसाद ने बताया कि मतदान के दौरान 182 बैलेट यूनिट और 218 कंट्रोल यूनिट बदला गया. इसमें सबसे अधिक 78 बीयू और 119 सीयू पटना जिले में बदले गये. मतदान के दौरान मात्र 16 जगहों से शिकायतें मिलीं, जिसका निबटारा कर लिया गया. नालंदा के दो बूथों के बाहर दो गुटों में आपसी झड़प की सूचना है. साथ ही नगर पंचायत मशरख में बूथ के बाहर से ललन राय को पंफलेट वितरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दूसरे चरण के मतदान में 265 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जबकि 78 हजार नकद और 50 वाहनों को जब्त किया गया.

पांच वार्डों में नहीं हुआ मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों के निधन के कारण दूसरे चरण के पांच वार्डों में मतदान नहीं कराया जा सका. यहां बाद में मतदान होगा. जहां पर मतदान नहीं कराया गया उसमें गया नगर निगम के वार्ड 15 में वार्ड पार्षद, नगर पंचायत नरपतगंज के वार्ड संख्या 10 में वार्ड पार्षद, नगर पंचायत मशरख के वार्ड तीन में वार्ड पार्षद, नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड नौ में वार्ड पार्षद और नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड 13 में वार्ड पार्षद के निधन होने के कारण बाद में मतदान कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 14 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं.

मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में होंगे

दूसरे चरण में कराये गये मतदान की मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सभी जिला मुख्यालयों में होगी. इसके लिए अधिकतम 11 राउंड निर्धारित है. वार्ड पार्षद, उप मुख्य वार्ड पार्षद और मुख्य वार्ड पार्षद की मतगणना अलग-अलग हॉल में होगी. इसके लिए वार्ड के अनुसार से पांच, 10 और 14 टेबल लगेंगे. मतगणना में बिना मानव के हस्तक्षेप से ओसीआर मशीन से भी मतगणना होगी. सभी स्ट्रांग रूमों में डिजिटल लॉकर लगा दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने पर प्रत्याशी सहित संबंधित पदाधिकारियों का सूचना मिल जायेगी.

265 हिरासत में, 78 हजार नकद जब्त

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि चुनाव के दौरान 265 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. 50 गाड़ी जब्त की गयी. 40 कारतूस, तीन लीटर शराब तथा 78,110 रुपये नकद जब्त किये गये. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 23 जिलों में पर्याप्त मात्र में बल तथा दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. मुख्यालय स्तर से नियमित मतदान कार्यों की निगरानी की गयी.

Also Read: प्रभात खबर एक्सक्लूसिव: बिहार में अब तीसरे चरण का भी होगा नगर निकाय चुनाव, इस तारीख को होगी वोटिंग
जिलेवार मतदान के आंकड़े

  • जिला- पुरुष- महिला – कुल (मतदान का प्रतिशत)

  • पटना- 38.33- 40.0- 39.17

  • भोजपुर- 62.0 64.33- 63.67

  • रोहतास- 60.0-63.65- 61.83

  • नालंदा – 59.68- 64.69- 62.14

  • गया – 62.98- 67.45 -65.22

  • सारण- 50.56 – 58.0 – 54.28

  • सीवान – 55.61 -57.94 -56.78

  • मुजफ्फरपुर- 51.01 -49.7 – 50.36

  • वैशाली – 59.28 -67.76 -63.52

  • पूर्वी चंपारण- 53.41 -54.42 -53.92

  • पश्चिमी चंपारण- 53.65 -65.69 -59.67

  • सीतामढ़ी – 38.69- 45.00- 41.85

  • दरभंगा – 50.69 -54.59- 52.64

  • समस्तीपुर – 48.46- 46.4- 47.43

  • सुपौल – 56.41- 69.37- 67.39

  • मधेपुरा – 59.89- 63.45- 61.67

  • पूर्णिया – 60.33- 67.33- 63.83

  • कटिहार – 58.58- 66.54- 62.56

  • अररिया – 63.62- 71.11- 67.37

  • मुंगेर – 41.22- 46.44- 43.83

  • बेगूसराय – 49.37- 58.98- 54.18

  • खगड़िया – 62.96- 73.83- 68.39

  • भागलपुर – 52.83- 54.72- 53.78

  • कुल – 54.72- 59.62- 57.17

Next Article

Exit mobile version