Bihar Ka Mausam: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दिन का पारा 7 डिग्री तक लुढ़का, 22 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 48 घंटे 27 जिलों के लिए भारी पड़ने वाले हैं. IMD ने भीषण शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर सीओ अलाव की व्यवस्था करेंगे. पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक ठंड की संभावना है. बिहार में मौसम ने एक साथ ठंड और खतरे दोनों का एहसास करा दिया.

By Pratyush Prashant | December 19, 2025 7:34 AM

Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर की ठंड ने अचानक तीखा रुख अपना लिया है. पछुआ हवाओं, सतह पर 88 प्रतिशत तक नमी और हवा की बेहद कम रफ्तार ने कोहरे को और घना बना दिया है.

IMD ने पटना समेत राज्य के 19 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जो 23 दिसंबर तक प्रभावी रहने की संभावना है. पश्चिमी और उत्तरी बिहार में कोहरे की तीव्रता अधिक रहने की चेतावनी दी गई है, जबकि दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में इसका असर अपेक्षाकृत कम रहेगा.

पटना में तापमान का असामान्य उतार-चढ़ाव

कोहरे की चादर ने राजधानी पटना के तापमान संतुलन को बिगाड़ दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान बढ़कर 14 डिग्री पहुंच गया, जो औसत से लगभग चार डिग्री अधिक है. दिन और रात के तापमान में महज 2.9 डिग्री का अंतर रहा, जिससे पूरे दिन ठिठुरन बनी रही और धूप के दर्शन नहीं हुए.

आधा बिहार धुंध में, विजिबिलिटी बेहद कम

IMD के अनुसार सुबह के समय विजिबिलिटी 200 से 400 मीटर के बीच रह सकती है, जबकि गया और भागलपुर जैसे इलाकों में यह 50 मीटर तक सिमट गई. सबौर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.

मुजफ्फरपुर, वैशाली, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जैसे जिलों में एक ही दिन में अधिकतम तापमान दो से सात डिग्री तक गिर गया.

क्यों बन रहा है ऐसा मौसम

राज्य में न्यूनतम तापमान फिलहाल 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. कोहरे और ठंडी हवा के कारण सुबह और रात में ठंड अधिक महसूस की जाएगी. IMD के अनुसार, बिहार में इस समय कोहरे के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. प्रदेश में पश्चिमी हवा चल रही है. इसके साथ ही जमीन के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक बनी हुई है. हवा का शांत या बहुत धीमी गति से चलना भी कोहरे को गहरा करने का प्रमुख कारण है. इन सभी कारणों के चलते सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

कोहरे में हादसे, सुरक्षा पर सवाल

घने कोहरे ने सड़क सुरक्षा को गंभीर चुनौती दी. दरभंगा के सबौर क्षेत्र में कुहासे के कारण एक कार नहर में गिर गई, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई. कटिहार में विजिबिलिटी महज 10 मीटर रहने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की जान चली गई.

गोपालगंज में दो बसों और एक ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई. ये घटनाएं बताती हैं कि मौसम की चेतावनी आम लोगों तक तो पहुंच रही है, लेकिन सतर्कता अब भी बड़ी चुनौती है.

अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

आने वाले 7 दिनों तक बिहार में मौसम बेहद ठंडा रहने वाला है. सुबह और रात में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में हल्की धूप निकल सकती है. कुछ इलाकों में दोपहर के समय मौसम साफ भी रह सकता है. तापमान में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड धीरे-धीरे बढ़ सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. फिलहाल शीतलहर का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन कोहरे के कारण रोजमर्रा की जिंदगी और यातायात पर असर बना रहेगा. आम जनता के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.

Also Read: Bihar: पूरे राज्य में जबरदस्त कोहरे का पूर्वानुमान, IMD चेताया बुरी तरह प्रभावित हो सकता है जनजीवन