Bihar Ka Mausam: कई दिनों तक खुशनुमा मौसम और तेज धूप के बाद बिहार का मौसम अब करवट लेने को तैयार है. IMD ने 28 जनवरी से राज्य के करीब 25 जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाओं की संभावना जताई है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे एक बार फिर ठंड का असर बढ़ेगा. आने वाले दो दिन बिहार के मौसम के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं.
धूप के बाद बादलों की दस्तक
रविवार और सोमवार को पटना समेत पूरे बिहार में तेज धूप खिली रही. गणतंत्र दिवस पर मौसम सुहावना बना रहा और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. लेकिन अब आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई है. IMD के अनुसार 28 जनवरी की सुबह तक मौसम शुष्क रहेगा, इसके बाद दिन चढ़ते ही बदलाव साफ नजर आने लगेगा.
25 जिलों में बारिश, 5 जिलों में ज्यादा खतरा
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जनवरी से 29 जनवरी की सुबह तक भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल समेत कुल 25 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर ऐसे जिले हैं, जहां बारिश के साथ गरज-चमक, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी कारण इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
बारिश से पहले बढ़ेगी ठंड
बारिश के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
इसका मतलब है कि रात और सुबह फिर से ज्यादा ठंडी हो जाएंगी. हालांकि इसके बाद तापमान में 1 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी का भी अनुमान है, जिससे मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा.
कोहरे की वापसी ने बढ़ाई परेशानी
राज्य के कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला है. बेतिया, बगहा, गोपालगंज जैसे इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रही, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. पूर्णिया में 800 मीटर तक दर्ज की गई. आने वाले 24 घंटे में भी कुछ जिलों में कोहरे का असर बना रह सकता है.
कैमूर सबसे गर्म, भागलपुर सबसे ठंडा
रविवार को कैमूर में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा. वहीं भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम था. कैमूर ही ऐसा जिला रहा, जहां दिन और रात दोनों समय तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा रहा.
पटना में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. अगले 24 घंटों में यहां मौसम सामान्य और शुष्क रहने की संभावना है. सुबह और शाम हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन में मौसम आरामदायक बना रहेगा.
कुल मिलाकर बिहार में मौसम अब शांत नहीं रहने वाला. 28 जनवरी से बारिश, तेज हवा और ठंड का नया दौर शुरू हो सकता है. ऐसे में सतर्क रहना और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
Also Read: बिहार की इन 3 हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री, देखें गृह मंत्रालय की पूरी लिस्ट
