बिहार में बैचलर नेताओं की है लंबी सूची, तेजस्‍वी के बाद अब चिराग, कन्हैया से श्रेयसी तक कतार में

कोई सांसद है तो कोई विधायक तो कोई पार्टी का युवा चेहरा. ऐसे में जब बिहार के सबसे योग्य कुंवारे तेजस्वी की शादी की खबर आयी तो अब लोगों की नजरें दूसरे युवा राजनेताओं पर टिक गयी हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2021 3:59 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्‍वी यादव की शादी तय हो गयी है. बिहार में बैचलर नेताओं की लंबी कतार है. कोई सांसद है तो कोई विधायक तो कोई पार्टी का युवा चेहरा. ऐसे में जब बिहार के सबसे योग्य कुंवारे तेजस्वी की शादी की खबर आयी तो अब लोगों की नजरें दूसरे युवा राजनेताओं पर टिक गयी हैं.

इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र जमुई के सांससद चिराग पासवा, पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र और समस्तीपुर के सांसद प्रिंसराज, पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह की पूत्री व जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह, कांग्रेस नेता कन्‍हैया कुमार, प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया, पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद आदि के नाम शामिल हैं.

ये सभी योग्य कुंवारे राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, लेकिन बिहार में एक और योग्य कुंवारा है जिसपर नजर डाले बिना यह सूची अधूरी कही जायेगी. उस कुंवारे का नाम है निशांत कुमार. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में तो नहीं हैं, लेकिन उनकी भी शादी जल्‍द हो सकती है.

शादी के सवाल पर चिराग पासवान ने पिछले दिनों कहा था कि पिता के निधन के कारण एक साल तक तो कुछ हो नहीं सकता.

बिहार की एक मात्र कुंवारी विधायक श्रेयसी सिंह का नाम सबसे आगे हैं. श्रेयसी जमुई से विधायक और इंटरनेशनल निशानेबाज है. दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की पुत्री श्रेयसी सिंह करीब 30 वर्ष की हैं. हालांकि, परिवार की ओर से अभी इस बाबत कुछ चर्चा नहीं है.

प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया चौधरी सूची में दूसरी नेता हैं. जदयू के पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी की पुत्री पुष्‍पम प्रिया चौधरी लंदन से पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन और डेवलपमेंट स्‍टडीज में पोस्‍ट ग्रैजुएट हैं.

जेएनयू स्‍टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्‍यक्ष और वामदल के बाद कांग्रेस से जुड़े कन्‍हैया कुमार करीब 34 वर्ष के हैं. बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. इसी तरह पूर्व सांसद लवली आनंद व आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद की शादी को लेकर भी लोगों की नजरें उन पर टीकी हुई हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version