Bihar: थरुहट आदिवासी के हाथों से बने समानों की बिहार सरकार करेगी ब्रांडिंग, जाने क्या है सरकार की योजना

Bihar के थरुहट आदिवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. आदिवासी के हाथों से बने समानों की ब्रांडिंग बिहार सरकार करेगी. बहुत जल्द इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को देश के कोने कोने में एक ब्रांड से पहचाना जायेगा. इससे इनकी पहचान पूरे देश में होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2022 7:39 AM

Bihar के थरुहट आदिवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. आदिवासी के हाथों से बने समानों की ब्रांडिंग बिहार सरकार करेगी. इससे इनकी पहचान पूरे देश में होगी. थरुहट की राजधानी कहे जाने वाली हरनाटांड़ में बुधवार की सुबह एसटी-एससी कल्याण विभाग बिहार सरकार पटना के सचिव दिवेश सेहरा, प.चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र समेत आला अधिकारियों की टीम पहुंच हरनाटांड़ को रोजगार हब निर्माण के लिए चयनित भूमि समेत स्टार्टअप जोन निर्माण हेतु भूमि, बुनाई केंद्र हेतु भूमि, बन रहे गर्ल हॉस्टल के कार्यों का निरीक्षण किया तथा समय सीमा पर पूर्ण होने वाले कार्यों को अधूरा देख मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

स्टार्ट अप जोन से पहले बनेगी सड़क

सचिव ने निरीक्षण करते समय बताया कि हरनाटांड़ में थारू जनजातियों व आदिवासियों के हाथ हर एक कला से निपुण है. सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है बहुत जल्द इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को देश के कोने कोने में एक ब्रांड से पहचाना जायेगा. सचिव दिवेश सेहरा ने मिश्रौली में स्टार्टअप जोन के लिए सरकार की ओर से चयनित भूमि का निरीक्षण करते हुए डीएम समेत अधिकारियों को कहा कि स्टार्टअप जोन निर्माण से पहले यहां तक आने वाले सड़क को सबसे पहले बनाया जाए. ताकि सड़क दुरुस्त होगी तो निर्माण में आसानी होगी व रोजगार को भी नई उड़ान मिलेगी. स्टार्टअप जोन में दूर-दूर से व्यापारी व लोग आकर खरीदारी कर सकते हैं.

अभाव में कम हो रहा उत्पाद

बुनाई केंद्र मिश्रौली की संचालिका रूकमणी देवी द्वारा बताया गया कि जगह के अभाव में हम लोग पर्याप्त मात्रा में उत्पादों के निर्माण नहीं कर पाते हैं. 12 महीने में जो वस्तुएं हम बनाते हैं वह मात्र तीन माह में है बिक्री हो जाती है. रूकमणि देवी के बुनाई केंद्र में पहुंच उनके उत्पादों को देख बधाई देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इस छोटी सी बुनाई केंद्र को एक बड़े बुनाई केंद्र में स्थापित कर दिया जायेगा. ताकि और अधिक महिलाओं को रोजगार मिल सके.

हरनाटाड़ में बन रहे गर्ल हॉस्टल

हरनाटाड़ में बन रहे गर्ल हॉस्टल को देख बिखरे सचिव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसका समय सीमा खत्म हो गयी है. फिर भी अभी तक निर्माण पूरा नहीं हुआ है इसे जल्द से जल्द पूरा करें. सचिव व डीएम के साथ अधिकारियों की टीम हरनाटांड़ स्थित पूनम फैंसी स्टोर का जायजा लेने पहुंचे. जहां हाथों से निर्मित ऊनी चीजों से लेकर टी-शर्ट आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान पूनम फैंसी स्टोर के संचालक के द्वारा लो वोल्टेज की बात जिलाधिकारी से बताई गई तो जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपको 20 केवीए का एक जेनेरेटर उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका इस्तेमाल रखरखाव तथा डीजल की जिम्मेदारी आपकी होगी.

Next Article

Exit mobile version