बिहार: गोपालगंज में बड़ा हादसा, बेकाबू दूल्हे की कार ने सात लोगों को रौंदा, दो की मौत

बिहार: गोपालगंज में एक बड़ा हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक दूल्हे की कार ने सात लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, पांच लोग घायल हो गये हैं. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 7, 2023 12:50 PM

बिहार: गोपालगंज में एक बड़ा हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक दूल्हे की कार ने सात लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, पांच लोग घायल हो गये हैं. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना गोपालगंज के लक्ष्मीपुर गांव में हुई है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में दुल्हा कार छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुसिस को घटना की सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया.

खाट पर बैठी महिलाओं पर चढ़ाई कार

बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव के सलीम मियां की बेटी की शादी हो रही थी. बारात के समय कुछ महिलाएं दुल्हे को देखने के लिए खड़ी थी. कुछ महिलाएं खाट पर बैठी थी. इस दौरान बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठी महिलाओं को रौंद दिया. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. शादी में हुई इश घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी दुल्हा फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हादसे में घायल कुछ महिलाओं को चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है.

Also Read: बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक, पति-पत्नी का कोड दो, घर जमाई का नंबर 7, रिश्तेदारी के हिसाब से जानें अपना कोड
गांव में फैला तनाव, पुलिस कर रही कैंप

घटना में गांव की देवनाथ भगत की 70 वर्षीय पत्नी रामावती देवी और राजेंद्र भगत की 60 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मौत हो गयी है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस के आला अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करने में जुट गयी है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ किया पटना मेट्रो परियोजना के टीबीएम का उद्घाटन, काम में आएगी तेजी

Next Article

Exit mobile version