कोरोना जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पर तेजस्वी का सीएम नीतीश से सवाल, जीतनराम मांझी का ‘मगही’ में जवाब: अप्पन टेटन देखे न…

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सियासी बयानबाजी जारी है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला. इसके बाद सूबे के पूर्व सीएम और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) ने तेजस्वी यादव पर तगड़ा पलटवार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 7:37 PM

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सियासी बयानबाजी जारी है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Corona Test Scam) में गड़बड़ी के मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के गवर्नेंस मॉडल पर तंज कसा. जांच के आदेश पर भी सवाल उठा दिया. इसके बाद सूबे के पूर्व सीएम और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तेजस्वी यादव पर तगड़ा पलटवार कर दिया.

Also Read: RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर ‘लाल’ हुए तेज प्रताप, आजादी पत्र के मुद्दे पर लगाई क्लास, कहा- इनके कारण पापा की तबीयत खराब
‘चलनी दूसे सूप के, जेहमे खुदे बहत्तर छेद’

पूर्व सीएम और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर मगही भाषा में हमला किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा हई देखा हो, जेकर पूरा खानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुकदमा दर्ज है. हमनी सब के गांव में कहावत है ना… चलनी दूसे सूप के, जेहमे खुदे बहत्तर छेद. अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे. इसके पहले भी कई मौकों पर जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं की क्लास लगाते दिख चुके हैं.

Also Read: इंस्टाग्राम पर तेज प्रताप का रॉकस्टार लुक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स को पसंद आया अंदाज
कोरोना जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ पर बवाल

बिहार के जमुई और शेखपुरा जिले में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के डाटा में गलत जानकारी भरने की खबरें मीडिया में आई. इस पर बिहार सरकार ने सिविल सर्जन पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दूसरी तरफ राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से कोरोना स्कैम की बात पर हमला कर दिया. इससे जीतनराम मांझी नाराज हो गए. उन्होंने तेजस्वी यादव को ट्विटर पर करारा जवाब दिया.

Next Article

Exit mobile version