Bihar Election 2025 : 15 सीटों पर वीआईपी की बनी बात, मुकेश सहनी के लिए तेजस्वी यादव छोड़ेंगे गौरा बौराम सीट
Bihar Elections 2025 : बॉलीवुड से लौटे ‘सन ऑफ मल्लाह‘ मुकेश सहनी ने बीते कुछ वर्षों में बिहार की राजनीति में अपने आप को स्थापित तो किया, लेकिन उनके पांव पक्के तौर पर अब तक नहीं जमे हैं. मुकेश सहनी खुद को निषाद जाति के नेता बताते है. बिहार में इस जाति की जनसंख्या करीब 2.6% है.
Bihar Election 2025 : पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर समझौता हो गया. महागठबंधन में मुकेश सहनी को लेकर जो पेंच फंसा था वो अब सुलझ गया है. मुकेश सहनी की VIP 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी खुद दरभंगा की गौर बौराम विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन करेंगे. गौरा बौराम सीट पर राजद सिंबल दे चुकी है. राजद अब वहां से अपना सिंबल अवापस लेगा. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी को एक एमएलसी और एक राज्यसभा की सीट भी ऑफर किया गया है. उप-मुख्यमंत्री बनाने की मांग को तत्काल गठबंधन ने समय पर टाल दिया है.
कई बार बदला PC का समय
गुरुवार को पूरा दिन मीडिया मुकेश सहनी के प्रेस कॉफ्रेंस का इंतजार करते रहे. दोपहर से रात तक कई बार समय बदला गया. पहले पीसी की टाइमिंग 12 बजे बताई गई थी, जो बाद में बढ़कर 4 बजे हुई और अब यह टाइमिंग बढ़कर 6 बज गई है. इसके बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो पाई. देर रात पार्टी सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी की सीट को लेकर समझौता हो गया है. शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा होगी. बताया जाता है कि राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद राजद और वीआईपी के बीच सीटों को लेकर सहमति बनी और राजद के कोटे की सीट पर मुकेश सहनी के चुनाव लड़ने पर सहमति बनी.
राहुल गांधी डैमेज कंट्रोल की कर रहे थे कोशिश
महागठबंधन में सीट शेयारिंग को लेकर हो रही देरी से परेशान मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का मन बना लिया था. सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी और खरगे ने लालू यादव से बात की थी और कांग्रेस की सीटों पर दोनों के बीच समझौता होने की सूचना आ रही थी. वीआईपी की सीट पर दोनों प्रमुख घटक दलों के बीच वीआईपी की सीट पर बात नहीं होने मुकेश सहनी नाराज थे. मुकेश सहनी की नाराजगी की सूचना मिलते ही राहुल गांधी हरकत में आए हैं. सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी मुकेश सहनी को लेकर आरजेडी से संपर्क किया था.
