‘सालों तक हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते रही है कांग्रेस’, बिहार की चुनावी सभा में गरजे सीएम मोहन यादव
Bihar Election: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मधेपुरा जिले के आलमपुर विधानसभा क्षेत्र में NDA प्रत्याशी नरेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी सभा की. सीएम यादव ने सभा में कहा कि आज बिहार बदल रहा है और देश भी बदल रहा है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है. इस विकास यात्रा में बिहार को भी साथ चलने की जरूरत है.
Bihar Election: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मधेपुरा जिले के आलमपुर विधानसभा क्षेत्र में NDA प्रत्याशी नरेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा है कि बाबा महाकाल की नगरी से एनडीए प्रत्याशियों की जीत का आशीर्वाद लेकर आया हूं. बिहार की जनता हीरा परखना जानती है. आलमनगर के मतदाताओं को पता है कि चुनाव किसे जिताना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से आते हैं. लेकिन अब वह दुनिया भारत का मान बढ़ा रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में दुनिया का बड़े से बड़ा मंच अमावस की रात की तरह होता है. पीएम मोदी की उपस्थिति से हर मंच प्रकाशमान हो जाता है.
हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाते रही है कांग्रेस- सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथ वाले दल सालों तक अयोध्या के मुद्दे पर देश के हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाते रहे. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से निर्णय आया और अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. कहीं कोई दंगा नहीं हुआ और सबने मिलकर जय श्री राम का नारा लगाया.
बदल रहा है बिहार- मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभा में कहा कि आज बिहार बदल रहा है और देश भी बदल रहा है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है. इस विकास यात्रा में बिहार को भी साथ चलने की आवश्यकता है. बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान कर रहे हैं. किसानों को सम्मान निधि, माता-बहनों को धनराशि और गरीबों को निशुल्क आवास का लाभ मिल रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब में चाय बेची, वे गरीब के घर की परेशानी को अच्छी तरह समझते हैं. मैं भी आपके परिवार से आता हूं. लोकतंत्र का सच्चा सुख तो इसमें है कि सबको बराबर मौका मिलना चाहिए. मेरे घर में कोई विधायक, सांसद नहीं रहा, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में एक किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाया है.
