Bihar Chunav : अनुराग का दावा,नौजवानों के जोश से फिर एक बार एनडीए सरकार

रोड शो की शुरुआत मिलर स्कूल मैदान से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्र से गुजरते पांच घंटे बाद लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर गौरिया मठ जैन धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2020 7:17 AM

पटना : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बांकीपुर से प्रत्याशी व वर्तमान विधायक नितिन नवीन ने रोड शो के कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, विधान पार्षद संजय मयूख शामिल हुए.

रोड शो की शुरुआत मिलर स्कूल मैदान से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्र से गुजरते पांच घंटे बाद लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर गौरिया मठ जैन धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुयी.

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बांकीपुर के लोकप्रिय विधायक नितिन नवीन को जिताने के लिये नौजवानों में जोश है. फिर एक बार भाजपा-जदयू एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी.

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की युवाओं का उत्साह प्रमाणिक है. भाजपा व पीएम के प्रति पूरे बिहार के लोगों में अद्भुत आस्था है. राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि कुशासन के राग अलापने वाले लोगों को बिहार की जनता जवाब देगी.

Posted by Ashish Jha