तेज प्रताप ने स्टूडेंट प्रकोष्ठ की बुलायी बैठक, मनोज झा ने तेजस्वी से की मुलाकात!

पटना : राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को अचानक पार्टी के प्रदेश कार्यालय जा पहुंचे़ औपचारिक तौर पर कार्यालय रविवार को बंद रहता है, लेकिन निर्माण काम की देखरेख करने वाले पदाधिकारी ही मौजूद मिले. सभी लोग हतप्रभ रह गये. हालांकि, इस दौरन वहां मौजूद सभी लोगों से वे आत्मीयता से मिले. इसी दौरान राजद विद्यार्थी प्रकोष्ठ के नेता आकाश और करीब एक सैंकड़ा विद्यार्थी वहां पहुंचे. उन्होंने वहां मीटिंग ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 9:51 PM

पटना : राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को अचानक पार्टी के प्रदेश कार्यालय जा पहुंचे़ औपचारिक तौर पर कार्यालय रविवार को बंद रहता है, लेकिन निर्माण काम की देखरेख करने वाले पदाधिकारी ही मौजूद मिले. सभी लोग हतप्रभ रह गये. हालांकि, इस दौरन वहां मौजूद सभी लोगों से वे आत्मीयता से मिले. इसी दौरान राजद विद्यार्थी प्रकोष्ठ के नेता आकाश और करीब एक सैंकड़ा विद्यार्थी वहां पहुंचे. उन्होंने वहां मीटिंग ली.

इस दौरान तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. उन्होंने प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से एक बड़ी मीटिंग बुलाने का सुझाव दिया. इसके लिए जल्दी ही मीटिंग की तिथि तय की जा रही है. करीब पचास मिनट वे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रहे. उनके दोपहर करीब दो बजे के बाद पार्टी कार्यालय में औचक पहुंचने पर सभी लोग हैरत रह गये थे. बॉयोडाटा देने आये लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खुलकर लोगों से बातचीत की.

मनोज झा पटना आये, तेजस्वी से की मुलाकात!

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा रविवार को पटना आये़ वे यहां वीरचंद्र पटेल मार्ग स्थित सर्किट हाउस में ठहरे. इन दिनों उनसे मिलने पार्टी के कई नेता पहुंचे़ सूत्रों के मुताबिक उनसे कुछ सहयोगी दलों के नेताओं ने भी मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक संभवत: इसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की. हालांकि बातचीत के संदर्भ में कुछ भी पता नही चल सका है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version