Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव बोले- “जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है”

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में फिर उबाल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का ताजा बयान राजनीति के गलियारों में हलचल मचा गया है. उन्होंने खुलेआम कहा है कि "कुछ जयचंद" उनकी हत्या करवाना चाहते हैं.

By Pratyush Prashant | November 1, 2025 2:12 PM

Bihar Election 2025: बिहार चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर लालू परिवार से जुड़ा बड़ा बयान सुर्खियों में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन्होंने कहा कि “जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है.”
तेज प्रताप ने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, खासकर ऐसे वक्त में जब राज्य चुनावी मोड में है.

जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है, वायरल हुआ तेज प्रताप का वीडियो

शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में वह कार में बैठे किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई देते हैं. बातचीत के दौरान वह कहते हैं

“जयचंद मुझे मरवाना चाहता है. मेरी रैलियों में लोगों को भेजकर तोड़फोड़ करवा रहा है.” उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं और दुश्मन हर जगह सक्रिय हैं. तेज प्रताप ने केंद्र सरकार से अपील की कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है.

तेज प्रताप का आरोप, “साजिश कर रहा है मेरा विरोधी”

तेज प्रताप ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन “जयचंद” शब्द के इस्तेमाल से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. बिहार की राजनीति में “जयचंद” शब्द अक्सर विश्वासघात के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल होता है. यानी पार्टी या परिवार के भीतर किसी ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा, जो भीतरघात कर रहा हो.
राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप का यह इशारा किन लोगों की तरफ है.

परिवार और पार्टी से अलग राह पर तेज प्रताप

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से राजनीतिक रूप से अलग राह पर चल रहे हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की थी और बिहार के अलग-अलग जिलों में अपनी रैलियों और सभाओं से राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई है.
राजद छोड़ने के बाद से ही वह कई बार “विश्वासघात” और “अपनों से दूरी” जैसे बयान दे चुके हैं. अब यह नया बयान उनके अलगाव और बेचैनी दोनों को फिर सुर्खियों में ला रहा है.

सुरक्षा बढ़ाने की मांग — केंद्र सरकार के नाम अपील

वीडियो में तेज प्रताप ने कहा कि उनके विरोधी उनकी रैलियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा “मैं केंद्र सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। कुछ जयचंद मेरी हत्या करवाने की साजिश कर रहे हैं. हमारे दुश्मन हर जगह फैले हुए हैं.”

फिलहाल बिहार पुलिस या केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन यह बयान निश्चित रूप से बिहार की सियासत में नया मोड़ ले आया है.

तेज प्रताप यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुका है. एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधन अपने-अपने प्रचार में व्यस्त हैं. इस बीच लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान और तेज प्रताप की लगातार अलग राजनीतिक लाइन ने माहौल को और गर्मा दिया है. सियासी विश्लेषकों का मानना है कि इस बयान से तेज प्रताप न केवल सुर्खियों में रहना चाहते हैं, बल्कि अपने समर्थकों के बीच सहानुभूति भी जुटाना चाहते हैं.

Also Read: Bihar Election 2025:”तेजस्वी ने असंभव को संभव कर दिखाया”,रोहिणी आचार्य का एनडीए पर तीखा हमला-20 साल में किया क्या?