Bihar Election 2025 Live Updates: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय, आज जारी हो सकती है महागठबंधन उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव से ठीक पहले सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ लंबी चर्चा के बाद एनडीए ने अपने सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर लगा दी तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. पढे़ं पल-पल का अपडेट…

By Aniket Kumar | October 13, 2025 6:55 PM

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर जारी रस्साकसी अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. एक तरफ जहां एनडीए ने बीते दिन यानी रविवार देर शाम को सीट शेयरिंग का फॉर्मुला शेयर कर दिया. तो वहीं अभी महागठबंधन की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है. इस बार एनडीए में तय सीट शेयरिंग से अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर लोजपा-आर 29 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि, सीट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी इससे खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है.

सोशल मीडिया पर गठबंधन के नेताओं ने दी जानकारी

बता दें, आमतौर पर गठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा साझा प्रेस कांफ्रेंस में की जाती है लेकिन इस बार NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं ने रविवार शाम को लगभग एक साथ ट्वीट कर सीट बंटवारे के बारे में बताया.

बिहार चुनाव की पल-पल की अपडेट्स नीचे पढे़ं…

लाइव अपडेट

सुनवाई के बाद राउज़ एवेन्यू से निकलते तेजस्वी यादव

IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई. टेंडर में उनकी दखलअंदाजी थी.

IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई. टेंडर में उनकी दखलअंदाजी थी.

सूत्र: राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन, उसमें से 10 सीटों पर उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे. यानी मुकेश सहनी के 8 उम्मीदवार होंगे.

सूत्र: राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन, उसमें से 10 सीटों पर उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे. यानी मुकेश सहनी के 8 उम्मीदवार होंगे.

1-2 दिन में हो जाएगा सीटों का बंटवाराः कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली में आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत होगी.

महागठबंधन में आज हो सकता है सीट बंटवारा

NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया. महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर फैसला अब दिल्ली के हवाले कर दिया गया है. रविवार को लालू यादव और तेजस्वी लैंड फॉर जॉब मामले में अदालती फैसले के लिए दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी की इस दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीटों के बंटवारे पर फाइनल बात होनी है. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक सीट बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है.