Bihar Election 2025 Updates: सीएम नीतीश ने बुलाई बैठक, गृहमंत्री शाह आज पहुंच सकते हैं पटना

Bihar Election 2025 Live Updates: सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस और राजद में सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. कांग्रेस नेताओं को दिल्ली में ही रुकने का फरमान जारी किया गया है. वहीं एनडीए की तरफ से अपने सीट बंटवारे के फॉर्मुले को क्लियर कर दिया गया है. पढ़ें चुनाव से संबंधित मिनट-मिनट का अपडेट…

By Aniket Kumar | October 14, 2025 11:01 AM

Bihar Election 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भीतरखाने में हलचल मची हुई है. सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. कांग्रेस ने अब आरजेडी पर दबाव बढ़ाते हुए अपने नेताओं से प्रदेश की सभी 243 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने को कहा है. कांग्रेस की तरफ से दिये गये इस निर्देश से यह साफ है कि पार्टी इस बार किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं है.

कांग्रेस नेताओं को दिल्ली रुकने का फरमान

बता दें, सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शकील अहमद, राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, नासिर हुसैन और केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में नेताओं को दिल्ली में ही रुकने का निर्देश दिया गया है ताकि सीट शेयरिंग पर किसी भी समय हाईकमान की समीक्षा बैठक बुलाई जा सके. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पार्टी ने साफ कहा कि “अबकी बार सीटों की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा.” कांग्रेस चाहती है कि उसे वही सीटें मिलें जहां उसका संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में हैं.

एनडीए में सीट बंटवारा क्लियर

दूसरी तरफ एनडीए ने अपने सीट बंटवारे को लेकर ऐलान कर दिया है. एनडीए ने साफ कर दिया है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोजपा-आर को 29 सीटें, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीटें दी गयी हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. उन्होंने दूसरी लिस्ट में कुल 65 प्रत्याशियों के नाम साझा किये हैं.

विधानसभा चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट्स नीचे दिये गये हैं-

लाइव अपडेट

जदयू सांसद अजय मंडल ने CM को भेजा इस्तीफा

CM नीतीश ने बुलाई बैठक

एनडीए में सीट शेयरिंग से सीएम नीतीश नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, 9 सीटों को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है. इस खींचतान के बीच सीएम हाउस में दोपहर 12 बजे बैठक होगी, जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

धर्मेंद्र प्रधान के साथ बीजेपी की बैठक

बीजेपी एमएलसी के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक चल रही है. बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ ये मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने की सीएम नीतीश से बात

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की आपात बैठक बुलाई है. नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता सक्रिय हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले को गंभीरता से लेते हुए नीतीश कुमार से बात की है. दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत होने की सूचना है.

पीएम मोदी ने की सीएम नीतीश से बात

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की आपात बैठक बुलाई है. नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता सक्रिय हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले को गंभीरता से लेते हुए नीतीश कुमार से बात की है. दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत होने की सूचना है.

सीएम हाउस में हलचल तेज

सीएम हाउस में गहमागहमी बढ़ गई है. टिकट को लेकर कई नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

सौहार्दपूर्ण बातचीत में सीट शेयरिंग पूरी हो चुकी है: उपमुख्यमंत्री सम्राट

CM हाउस के बाहर बेहोश हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल

टिकट को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे विधायक गोपाल मंडल की तबीयत बिगड़ गई है. वो बेहोश हो गए, हालांकि थोड़ी देर में वो होश में आ गए.

बीजेपी ने 48 कैंडेडिट्स को दिया टिकट

सीट - नाम

1- बिक्रम- सिद्धार्थ सौरभ

2- मोहनिया- संगीता कुमारी

3- ढाका- पवन जायसवाल

4- रीगा- मोतीलाल प्रसाद

5- बथनाहा- अनिल कुमार

6- सीतामढ़ी- सुनील कुमार पिंटू

7 बेनीपट्टी- विनोद नारायण झा

8- खजौली- अरुण शंकर प्रसाद

9- बिस्फी- हरिभूषण ठाकुर

10- झंझारपुर- नीतीश मिश्रा

11- छातापुर- नीरज कुमार सिंह

12- फारबिसगंज- विद्या सागर

13- सिकटी- विजय कुमार मंडल

14- बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि

15- पूर्णिया- विजय कुमार खेमका

16- कटिहार- तारकिशोर प्रसाद

17- कोढ़ा- कविता देवी

18- सहरसा- आलोक रंजन झा

19- गौरा बौराम- सुजित कुमार सिंह

20- दरभंगा- संजय सरावगी

21- जाले- जिबेश मिश्रा

22- लौरिया- विनय बिहारी

23- हरसिद्धि- कृष्णनंदन पासवान

24- मधुबन- राणा रणधीर

25- चिरैया- लाल बाबू प्र.गुप्ता

26- बरुराज- अरुण कुमार सिंह

27- पारू- अशोक कुमार सिंह

28- साहेबगंज- राज कुमार सिंह

29- बरौली-- रामप्रवेश राय

30- सीवान- मंगल पाण्डेय

31- गोरियाकोठी- देवेश कांत सिंह

32- तरैया- जनक सिंह

33- अमनौर- कृष्ण कुमार मंटू

34- पातेपुर- लखेंद्र कुमार रौशन

35- मोहिउद्दीननगर- राजेश कुमार सिंह

36- रोसड़ा- विरेंद्र कुमार

37- बिहपुर- कुमार शैलेंद्र

38- बांका- राम नारायण मंडल

39- लखीसराय- विजय कुमार सिन्हा

40- दीघा- संजीव चौरसिया

41 बांकीपुर- नितिन नवीन

42- जमुई- श्रेयसी सिंह

43- कटोरिया- निक्की हेब्रम

44 मोतिहारी- प्रमोद कुमार

45- दरौंदा- कर्णजीत सिंह

46- प्राणपुर- निशा सिंह

47- गोपालगंज- कुसुम देवी

48- वजीरगंज- वीरेंद्र सिंह

जदयू गोपाल मंडल का सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे

JDU विधायक गोपाल मंडल समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि उनका टिकट काटने की साजिश हो रही है. सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं.

आज पर्चा भरेंगे अनंत सिंह

बाहुबली नेता अनंत सिंह आज मोकामा सीट से पर्चा भरेंगे. उनको जदयू का सिंबल भी मिल गया है. बता दें, अनंत सिंह मोकामा के कारगिल मार्केट पहुंचे हैं. समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पूर्व विधायक की तरफ से समर्थकों के लिए खाने का पूरा इंतजाम किया गया है. अनंत सिंह के नामांकन को लेकर प्रशासन ने भी अपने हिस्से की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज उनके नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.

Bihar Election 2025 Live Updates: X पर शायरी वॉर

कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग के दौरान राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय।' मनोज झा के इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा- 'पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।'

Bihar Election 2025 Live Updates: X पर शायरी वॉर

कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग के दौरान राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय।' मनोज झा के इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा- 'पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।'

दिल्ली में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई है. बैठक के दौरान प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी.

Bihar Election 2025 Live Updates: राजद ने प्रत्याशियों से सिंबल वापस लिया

सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजद कैंडिडेट्स को सिंबल दिया था, लेकिन महागठबंधन में दरार की खबर के बीच देर रात कई कैंडिडेट्स से सिंबल वापस ले लिया गया है. उधर दिल्ली में राहुल गांधी ने तेजस्वी से मुलाकात नहीं की है.