Bihar Election 2025: कहीं बाहुबलियों की भिड़ंत, कहीं त्रिकोणीय लड़ाई से बढ़ी धड़कनें, इन सीटों पर सीधी टक्कर

Bihar Election 2025: पटना की 14 विधानसभा सीटों पर बिहार चुनाव 2025 में रोचक मुकाबला है. जातीय समीकरण, बाहुबली उम्मीदवार, जनसुराज व निर्दलीयों की एंट्री से लड़ाई दिलचस्प बनी हुई है. शहरी सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. पढे़ं यह स्पेशल रिपोर्ट…

By Aniket Kumar | October 17, 2025 6:00 PM

Bihar Election 2025: अनिकेत त्रिवेदी, पटना. बिहार की राजधानी पटना की 14 विधानसभा सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा हो गया है. कई सीटों पर बाहुबलियों की सीधी भिड़ंत है, तो कहीं असंतुष्ट नेताओं ने समीकरण बदल दिए हैं. मोकामा से मसौढ़ी और दानापुर तक हर सीट पर अलग सियासी ड्रामा चल रहा है. जातीय समीकरण और व्यक्तिगत पकड़ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. जनसुराज और निर्दलीयों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

चर्चित सीटों पर क्या है स्थिति?

मोकामा: जदयू से अनंत सिंह, राजद से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और जनसुराज से पीयूष प्रियदर्शी मैदान में हैं. धानुक समाज के 60 हजार वोट निर्णायक हो सकते हैं.

दानापुर: राजद से रितलाल यादव ने जेल से नामांकन दिया है. वहीं एनडीए से रामकृपाल यादव और जनसुराज से अखिलेश कुमार मैदान में हैं. आशा सिन्हा निर्दलीय लड़ रही हैं. यहां यादव वोटर करीब 85 हजार हैं.

मसौढ़ी (एससी): जदयू से अरुण मांझी, राजद से रेखा देवी और जनसुराज से राजेश्वर मांझी मैदान में हैं.

दीघा: भाजपा से संजीव चौरसिया, जनसुराज से रितेश रंजन (बिट्टू सिंह) और भाकपा-माले से दिव्या गौतम चुनाव लड़ रहे हैं.

सीधी टक्कर वाली सीटें

मनेर: राजद से भाई वीरेंद्र, लोजपा (रामविलास) से जीतेंद्र यादव, तेजप्रताप की पार्टी से शंकर यादव.

फुलवारी: जदयू से श्याम रजक, सीपीआई(एमएल) से गोपाल रविदास.

बिक्रम: कांग्रेस से अनिल कुमार, भाजपा से सिद्धार्थ सौरव.

पालीगंज: CPI(ML) से संदीप सौरभ, लोजपा (रामविलास) से सुनील कुमार.

फतुहा व बख्तियारपुर: सीधी लड़ाई के संकेत.

शहरी सीटों पर सस्पेंस

बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता और पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं. शिशिर कुमार निर्दलीय उतरे हैं. महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं, स्थिति जल्द स्पष्ट होगी.

ALSO READ: Bihar Election 2025: कट गया टिकट तो भावुक हुए ये 5 दावेदार, एक ने तो राजनीति ही छोड़ दी