बालू और जमीन माफियाओं की अब खैर नहीं, DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में बनी STF
Bihar News: बिहार में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर EOU ने अवैध रेत खनन और भूमि माफियाओं के वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों की कमान में STF गठित की है. यह टीम संपत्ति जांच, जब्ती और विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय कर कड़ी कार्रवाई करेगी.
Bihar News: उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के जारी किए गए कड़े निर्देशों के बाद बिहार में अवैध रेत खनन और भूमि माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं. इन निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, इकोनॉमिक ओफेन्स यूनिट (EOU) ने इन माफियाओं के फाइनेंसियल नेटवर्क की जांच और उन्हें नष्ट करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है.
क्या करेगा EOU का STF
इसकी प्राथमिक जिम्मेदारी वित्तीय जांच करना, रेत और भूमि माफियाओं के अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान करना और आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करना है.
मानवजीत सिंह ढिल्लों करेंगे नेतृत्व
विशेष रूप से गठित STF का नेतृत्व EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों करेंगे. डीआईजी ढिल्लों को एसपी राजेश कुमार, 4 पुलिस उपाधीक्षकों और ईओयू के 5 निरीक्षकों की सहायता दी जाएगी. यह टीम न केवल माफियाओं के खिलाफ सीधी कार्रवाई करेगी बल्कि इंफोरसमेन्ट को मजबूत करने और व्यापक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों, संबंधित विभागों और जिला प्रशासनों के साथ समन्वय स्थापित करेगी.
जमीन हड़पने वाले नेटवर्क की होगी जांच
यह टास्क फोर्स विशेष रूप से इस बात की जांच करेगी कि कैसे इन माफियाओं ने विशाल अवैध साम्राज्य बनाने, बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने और पहले की कानूनी कार्रवाइयों से बचने में कामयाबी हासिल की. वित्तीय गतिविधियों के स्रोतों का पता लगाकर, एसटीएफ का उद्देश्य बिहार में अवैध खनन और भूमि हड़पने का समर्थन करने वाले व्यापक तंत्र को नष्ट करना है.
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
उपमुख्यमंत्री और डीजीपी की उपस्थिति में हुई एक संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक के बाद, EOU ने नागरिकों से सीधे जानकारी जुटाने के लिए एक सार्वजनिक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. बिहार के लोग 90318 29072 नंबर पर कॉल करके या मैसेज भेजकर अवैध खनन, संदिग्ध संपत्ति सौदों या माफिया से संबंधित किसी भी गतिविधि की रिपोर्ट कर सकते हैं. साझा की गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.
विजय सिन्हा भी एक्शन मोड में
अधिकारियों ने कहा कि जनता की भागीदारी से संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई को काफी मजबूती मिलेगी और प्रशासन को राज्य में रेत और भूमि माफियाओं के वर्चस्व को समाप्त करने में मदद मिलेगी. इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के रेत और भूमि माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत की थी.
विजय सिन्हा ने क्या कहा ?
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जानकारी के अनुसार भूमि माफिया के साथ विभाग के भी कुछ लोग शामिल हैं जो भी सफेदपोश लोग इस मामले में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के कार्यालय उनके व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं चलेंगे. हर पंचायत में नियत समय पर बैठकें होंगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारी कार्यालय में मौजूद हों या नहीं, इस पर निगरानी रखी जाएगी. कर्मचारी का कार्यालय उनके झोले में नहीं होगा.”
