बिहार दिवस 2023: जब राज्यपाल को पसंद आई मिथिला की बनी ये चीज, 200 रुपए में खरीदकर साथ ले गए

‍Bihar News: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के समापन समारोह में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा प्रबंधन की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनियों को देखा. इस दौरान वह मिथिला गृह उद्योग की ओर से लगाये स्टॉल पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2023 11:15 AM

‍Bihar News: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के समापन समारोह में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा प्रबंधन की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनियों को देखा. इस दौरान वह मिथिला गृह उद्योग की ओर से लगाये स्टॉल पर पहुंचे. यहां पर राज्यपाल ने दो सौ रुपया देकर आधा किलो टमाटर की बड़ी या अदौरी खरीदी. गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के साथ गांव कैसा होना चाहिए, इसे लेकर प्रदर्शनी लगायी गयी थी. अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसे लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. अपशिष्ट और केले के थंब से बनायी गयी सामग्री को देखते हुए राज्यपाल ने इसे प्रचारित करने की सलाह दी.

राज्यपाल ने आधुनिक तकनीक पर दिया जोर

अग्निश्मन विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए राज्यपाल ने गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और आधुनिक तकनीक पर जोर दिया. वहीं एनडीआरएफ (NDRF) की ओर से लगायी प्रदर्शनी और कैडेटों को राज्यपाल ने सराहा. भूकंप रोकने में ज्योतिष कैसे सहायक है, राज्यपाल ने इसकी भी जानकारी ली. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत, सदस्य पीएन राय व मनीष कुमार वर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया.

Also Read: बिहार बोर्ड: अच्छे मार्क्स के लिए लड़की ने कॉपी पर लिखा था मोबाइल नंबर, शिक्षक को दिया था ये ऑफर..
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी रहे मौजूद

इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने भी पेवेलियन का भ्रमण किया और इसके औपचारिक रूप से समापन की घोषणा की. पिछले तीन दिनों में प्राधिकरण के पेवेलियन का हजारों लोगों ने भ्रमण किया. सीड्स ने जलवायु परिवर्तन के कारण शहरी तापमान में वृद्धि पर प्रस्तुतिकरण किया. वहीं इससे पहले उघोग मंत्री समीर महासेठ ने उघमी योजना और बिहार स्टार्टअप के साथ उघमियों के हौसला को बढ़ाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विकास की नई गाथा लिखने को तत्पर है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version