Bihar crime: रोहतास में बेकाबू ट्रक ने दो बाइक पर सावर पांच युवकों को रौंदा, एक की मौत…चार घायल

Bihar crime: रोहतास में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक ट्रक ने दो बाइक पर सवार पांच युवकों को रौंद दिया. घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 11:33 AM

Bihar: बिहार के रोहतास में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला के पास की है. यह हादसा सोमवार देर रात को हुई थी. जानकारी के मुताबिक पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर एक बर्थडे की लेट नाइट पार्टी से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

ऐसे हुआ था हादसा

हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि नेयाय गांव से देर रात पार्टी कर दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सासाराम की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बैजला के पास एक बाइक पर सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए. जबकि दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद सोमवार देर रात तक सासाराम सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा रही. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान उचितपुर निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान पीयूष कुमार, तस्लीम आलम, सिंकू कुमार और अंसु कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि मृतक युवक और दो घायल एक ही परिवार के रहने वाले हैं. हादसे के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.