Bihar Crime News: अररिया में डबल मर्डर से सनसनी, युवक की गोली मारकर हत्या के बाद आरोपी को जिंदा जलाया
Bihar Crime News: हत्या का बदला हत्या से… बिहार के अररिया जिले में ऐसी ही खौफनाक वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.
Bihar Crime News: अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के नवटोली धनेश्वरी गांव में शुक्रवार देर रात डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई. पहले 30 वर्षीय जय कुमार यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपी नयन यादव के घर पर धावा बोल दिया और उसे जिंदा जला दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे की है. पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के बालू और सीमेंट डिपो में जय कुमार यादव सो रहा था. तभी बदमाशों ने वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी. जय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने सीधे हत्या के आरोपी नयन यादव के घर पर हमला कर दिया. देखते ही देखते घर को आग के हवाले कर दिया गया. आग की चपेट में आकर नयन यादव की भी मौके पर जलकर मौत हो गई.
पुलिस ने संभाली स्थिति
डबल मर्डर की खबर मिलते ही भरगामा थानेदार राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. हालात बिगड़ते देख आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया.
पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है. पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव और नयन यादव के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से जय कुमार यादव की हत्या की गई और बाद में गुस्साई भीड़ ने आरोपी नयन यादव को मौत के घाट उतार दिया.
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read: Bihar Politics: दौरे से पहले पीएम मोदी 2 सितंबर को बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात
