बिहार: जीजा ने दिया शादी का ऑफर, साली ने किया इंकार, तो पत्नी के साथ उसे भी पिलाया जहर

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी साली को शादी का ऑफर दिया. इसके बाद मना कर देने पर उसने अपनी साली और पत्नी दोनों को ही जहर दे दिया. साली के शादी के ऑफर ठुकरा देने के बाद उसने खौफनाक कदम उठाया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 5:08 PM

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी साली को शादी का ऑफर दिया. इसके बाद मना कर देने पर उसने अपनी साली और पत्नी दोनों को ही जहर दे दिया. साली के शादी के ऑफर ठुकरा देने के बाद उसने खौफनाक कदम उठाया है. शख्स ने साली के साथ अपनी पत्नी को भी लस्सी में जहर मिलाकर पिला दिया. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद वह फरा्र हो गया. आपको बता दें कि फिलहाल दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक है. दोनों को ही जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ऑफर ठुकराने पर हुआ आक्रोशित

यह पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के झंडा चौक का है. आरोपी ठेले पर लस्सी बेचने का काम करता था. जानकारी के अनुसार इस शख्स की गलत नजर उसके साली पर थी. इसके बाद उसने अपनी साली को शादी करने का ऑफर दिया था. उसने अपनी साली से कहा था कि उसकी सिर्फ तीन बेटियां है और वह बेटा चाहता है. उसने अपनी साली से यह भी कहा था कि वह बेटे के लिए उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद साली ने वह ऑफर ठुकरा दिया. इसके बाद यह गुस्से में आ गया.

Also Read: बिहार बोर्ड: केवल 3 शिक्षक वाले कॉलेज से निकले 12वीं के 5 टॉपर्स, जानिए कौन ले रहा सफलता का श्रेय..
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और साली को लस्सी में जहर मिलाकर पिला दिया. कई बार मना करने के बाद भी उसने जिद करके इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं दोनों की हालत बिगड़ने पर वह घर छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले से ही दोनों की लस्सी में जहर मिलाकर रखा था. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version