Bihar News: नये आदेश का असर, पश्चिम चंपारण का दौरा स्थगित कर लौटे वन मंत्री

Coronavirus News: बिहार में मंत्रियों के क्षेत्र परिभ्रमण को लेकर जारी किये गये नये आदेश का असर दिखने लगा है. आदेश जारी होते ही पश्चिम चंपारण के दौरे पर पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू सोमवार को सुबह ही अपने भ्रमण कार्य को स्थगित कर पटना रवाना हो गये. तीन दिनों से मंत्री पश्चिम चंपारण में दौरे पर थे और वीटीआर का भ्रमण कर सुविधाओं व संसाधनों का जायजा ले रहे थे.

By Prabhat Khabar | May 24, 2021 4:41 PM

बेतिया: बिहार में मंत्रियों के क्षेत्र परिभ्रमण को लेकर जारी किये गये नये आदेश का असर दिखने लगा है. आदेश जारी होते ही पश्चिम चंपारण के दौरे पर पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू सोमवार को सुबह ही अपने भ्रमण कार्य को स्थगित कर पटना रवाना हो गये. तीन दिनों से मंत्री पश्चिम चंपारण में दौरे पर थे और वीटीआर का भ्रमण कर सुविधाओं व संसाधनों का जायजा ले रहे थे.

जानकारी के अनुसार मंत्री शनिवार को ही वीटीआर का जायजा लेने के लिए वाल्मीकिनगर पहुंच गये थे. इस दौरान रविवार को उन्होंने बेतिया पहुंचकर उदयपुर आश्रयणी का भी जायजा लिया. यहां पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया, लेकिन रविवार की तिथि में हीं उनके आप्त सचिव को संबोधित मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव का पत्र प्राप्त हुआ.

पत्र में उल्लेख है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि माननीय मंत्रीगण विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन तथा अन्य कार्यो के निमित अपने निर्वाचन क्षेत्र अथवा अपने प्रभार वाले जिलो में परिभ्रमण कर रहे है.

प्रतिबंध की अवधि में जिलो में परिभ्रमण करने से आम जनता द्वारा इन प्रतिबंध का अनुपालन दृढ़ता से किये जाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं या कोरोना महामारी की स्थिति के संबंध में जानकारी के लिए उन्हें वीडिया कांफ्रेसिंग के माध्यम से करने का अनुरोध किया गया है. इधर वीटीआर के दौरे पर आये मंत्री नीरज कुमार बबलू पत्र का सार समझते ही जिले का दौरा रद्द कर वापस हो गये.

Also Read: Lockdown 3.0 in Bihar : बिहार में प्रभारी मंत्रियों को जिले में नहीं जाने की सलाह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चलायें काम

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version