बिहार में भयावह स्थिति में पहुंच रहा कोरोना, दो मरीजों की मौत के बाद दो डॉक्टर सहित मिले 137 नए संक्रमित

बिहार में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है. राज्य में कोरोना के 137 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ राज्य ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 493 हो गयी है. पटना के अलावा पूर्णिया में नौ, भागलपुर व मुंगेर में आठ-आठ संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2023 6:39 AM

बिहार में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है. पिछले दिनों कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में रविवार को कोरोना के 137 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ राज्य ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 493 हो गयी है. पटना के अलावा पूर्णिया में नौ, भागलपुर व मुंगेर में आठ-आठ संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 15 अप्रैल को कुल 55, 676 सैंपलों की जांच की गयी थी. हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले में देश में पहले नंबर पर केरल है, जहां 3080 नये संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली में 1396 और तीसरे स्थान पर हरियाणा में 874 नये संक्रमित पाये गये हैं. बिहार का 13वां स्थान है.

पटना में मिले 60 मरीज

पटना में 24 घंटे के अंदर 60 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें दो डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 223 के पार हो गयी है. सबसे अधिक 13 मरीज पीएमसीएच में 85 संदिग्ध लोगों की जांच में मिले. हालांकि इनमें पांच दूसरे जिले के मरीज शामिल हैं. आंकड़ों को देखा जाये, तो संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक युवा आ रहे हैं. बिना कोविड प्रोटोकाल का पालन कर घर से बाहर रहने वाले 110 से अधिक युवा संक्रमित हो चुके हैं.

Also Read: Atiq Ahmad Murder: हत्या के बाद भी नीतीश कुमार पर ही बरसे बिहार के ‘योगी’, कहा- बिहार पुलिस को चूड़ी न पहनाएं

मरीजों में नहीं मिल रहे कोई गंभीर लक्षण

हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिल रहा है. रोजाना संक्रमित मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी नाकाफी हैं. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि 24 घंटे में जिले में 60 नये संक्रमित मिले हैं. कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. युवाओं को खासतौर पर अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है, मास्क सभी को लगाना ही होगा.

Next Article

Exit mobile version