बगहा में CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया, पीड़ितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया

Bihar CM Nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. सीएम हवाई मार्ग से पहले वाल्मीकिनगर पहुंचे, जिसके बाद वे भेड़िहारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक रसोई आदि का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 7, 2022 5:34 PM

Bihar CM Nitish kumar in VTR: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. सीएम हवाई मार्ग से पहले वाल्मीकिनगर पहुंचे, जिसके बाद वे भेड़िहारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक रसोई आदि का निरीक्षण किया. सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा व कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि यहां गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस वजह से इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गंडक नदी की पानी वीटीआर के जंगल में भी घुस गया है.

गंडक बराज से छोड़ा गया पानी

बता दें कि नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश से गंडक नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. शुक्रवार को वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 4 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पहाड़ी नाला का बहाव भी उफान पर है. इस वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गये है. SSB बटालियन कैंप में समेत वीटीआर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है.

Next Article

Exit mobile version