Bihar Breaking News Live : मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी किनारे एक साथ मिले 3 शव

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 2:21 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी किनारे एक साथ मिले 3 शव

मुज़फ़्फ़रपुर- बागमती नदी किनारे एक साथ मिले 3 शव. एक बच्ची के साथ महिला पुरुष का शव बरामद. रस्सियों से बंधे हैं शव. हत्या कर फेंकने की आशंका. बेनीबाद ओपी के कटरा मोड़ की घटना.

अमित शाह पहुंचे रंगभूमि मैदान, शंखनाद से हुआ स्वागत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रंगभूमि मैदान पहुंच गये हैं. शंखनाद से उनका स्वागत किया गया. पांच महिलाओं ने तीन बार समवेत स्वर में शंख बजाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.

अमित शाह पहुंचे पूर्णियां, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे रंगभूमि मैदान

पूर्णियां -अमित शाह पहुंचे पूर्णियां. थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे रंगभूमि मैदान. करेंगे जनभावना रैली को संबोधित. मौके पर कई केन्द्रीय मंत्री,सांसद मौजूद बिहार के कई पूर्व मंत्री भी मौजूद. डॉ संजय जायसवाल,राधामोहन सिंह पहुंचे. कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,सांसद आरके सिन्हा पूर्व सांसद गोपाल नारायण समेत कई मंत्री पहुंचे.

बागमती नदी किनारे एकसाथ मिले 3 शव

मुज़फ़्फ़रपुर- बागमती नदी किनारे एकसाथ मिले 3 शव. एक बच्ची के साथ महिला पुरुष का शव बरामद. रस्सियों से बंधे हैं शव हत्या कर फेंकने की आशंका. बेनिवाद ओपी के कटरा मोड़ की घटना.

पूर्व वार्ड सचिव जावेद अली की हत्या

गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव जावेद अली की हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर किया पथराव.

तुष्टीकरण के लिए मंदिर जाते हैं भाजपा नेता 

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर वार किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता तुष्टीकरण के लिए मंदिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है.

सीतामढ़ी में डबल मर्डर से हड़कंप, बाप-बेटे की चाकू मारकर हत्या

सीतामढ़ी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. महावीरी झंडा के पूजा के दिन मामूली विवाद हुआ था, जिसको लेकर अपराधी ने पिता और बेटे दोनों की चाक़ू मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान बाप-बेटे सो रहे थे. पिता और भाई को बचाने गई नाबालिग बहन को भी चाक़ू मार दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम करेंगे आज शिक्षा विभाग की बैठक

पटना- सीएम करेंगे आज शिक्षा विभाग की बैठक. कामकाज की करेंगे समीक्षा. सातवें चरण के शिक्षक बहाली पर भी चर्चा. नए नियमावली पर भी उच्चस्तरीय बैठक.

कोचिंग संचालक की जमकर धुनाई, छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप

कटिहार में एक कोचिंग संचालक की छात्रों ने जमकर धुनाई कर दी. कोचिंग की ही एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा की मां का आरोप है कि उनकी बेटी कोचिंग में पढ़ने आती है तो टीचर उसके साथ गलत हरकत करता हैं. जबकि आरोपी शिक्षक ने खुद को बेकसुर बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. मां और बेटी दोनों मिलकर गलत आरोप लगा रही है हकीकत यह है कि हम तो दोनों को जानते तक नहीं है.

राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में हुए भर्ती

पटना. राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. आनन-फानन में उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं और उन्हें दो दिनों से हाई फीवर है. प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है.

तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी का आवास बदला

बिहार के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब नया आवास मिला है. तारकिशोर प्रसाद को 2 एम स्ट्रैंड रोड, जबकि रेणु देवी को अब एक पोलो रोड आवास में शिफ्ट होना है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष अवध विहार चौधरी ने पूर्व मंत्रियों समेत कुल 35 को आवास आवंटित किया है. 

24 सितंबर को भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे शाह

24 सितंबर को सुबह 9:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री किशनगंज स्थित सुभाष पल्ली में मां काली के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे 10:30 बजे एसएसबी कैंपस बीओपी का दौरा करेंगे और भवन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे अमित शाह BSF कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जबकि 3:30 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ‘सुन्दर सुभूमी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है. 23 सितंबर को अमित शाह के तीन कार्यक्रम हैं, जबकि 24 सितंबर को गृह मंत्री चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री किशनगंज में शाम 4 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में वे बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जबकि शाम पांच बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.

भगवा रंग से सजा मंच

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए आज का दिन बेहद ख़ास होने वाला है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. अमित शाह के बिहार पहुंचने की ख़ुशी में पूरे मंच को भगवा रंग से सजाया गया है. शहर में जगह-जगह पर भगवे रंग का झंडा लहरा रहा है. हर गली-मोहल्ले में पार्टी का भी झंडा लगाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को सुबह 10 से 10:30 के बीच पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम के लिए रवाना हो जाएंगे. 11:30 बजे वे जनभावना रैली को संबोधित करेंगे.जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से वे किशनगंज के लिए रवाना हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version