Bihar Breaking News Live: पटना में दबंगों ने पांच लोगों को मारी गोली, नवादा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2023 5:39 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें…

लाइव अपडेट

पटना में चली दर्जनों राउंड गोली

राजधानी पटना एक बार फिर गोली चलने से थर्रा उठा, लगभग दर्जनों राउंड चली गोली से एक की मौत हो गयी वहीं चार लोग घायल हो गए. घटना जेठूली गांव की है जहां लगभग दर्जनों राउंड से अधिक गोली चली है

नवादा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद

नवादा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया गया. चावल की भूसी लदी ट्रक से ये बरामद किया गया. वहीं ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. संभावना है कि होली के लिए शराब की ये खेप लाइ जा रही होगी.

शिव बारात में शामिल होने निकले युवक की हत्या

भागलपुर में महाशिवरात्रि की रात शिव बारात में शामिल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रविवार को नाले में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में अमर कुमार की हत्या शनिवार देर रात बदमाशों ने कर दी.

महिला ने गंगा में छलांग लगाई

पटना के गांधी सेतु से एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. खुदकुशी की नीयत से कूदी महिला को NDRF की सक्रियता के कारण बचा लिया गया. महिला जक्कनपुर के पोस्टल पार्क की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान महिला ने आत्महत्या के लिए ये कदम उठाया था.

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

लखीसराय शेखपुरा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर जमालपुर रूट की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. दर्जनों ट्रेन के कैंसिल होने और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट होने व शार्ट टर्मिनेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार पुलिस दिवस- 2023 को लेकर डीजीपी का संदेश

आगामी 20 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाली बिहार पुलिस दिवस- 2023 की तैयारियों को लेकर बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने जनता और तमाम पुलिसकर्मियों के नाम संदेश जारी किया है.

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा की बैठक शुरू

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा आज पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक कर रहे हैं. पार्टी में अलग थलग पड़े कुशवाहा के द्वारा बुलाए गए इस बैठक में जदयू के कुछ बड़े नेता भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू के एक एमएलसी और पूर्व विधायक भी इस बैठक में शामिल हैं.

बेतिया में चूल्हे की आग ने दो घरों को किया खाक

बेतिया में खाना पकाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी और दो घर जलकर खाक हो गए. पिपरासी अंचल क्षेत्र अंतर्गत सेमरा लबेदहा पंचायत के साठी टोला गांव की ये घटना है. जहां रविवार की सुबह खाना पकाते वक्त ये हादसा हुआ. घर में रखी सामग्री जल गई और लाखों का नुकसान हो गया.

बेगूसराय में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी

Bihar Crime News: बेगूसराय में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र की है जहां गोलीबारी की घटना घटी है. अपराधियों ने जिन दो लोगों को गोली मारी उनमें एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा शख्स जख्मी है.

गोपालगंज में कैदी ने निंगला मोबाइल

गोपालगंज में चनावे मंडल कारा में बंद एक कैदी ने मोबाइल फोन निंगल लिया. जेल में चेकिंग के डर से कैदी ने ऐसा कदम उठा लिया. वहीं आनन-फानन में कैदी को अस्पताल ले जाया गया. जहां एक्स-रे में पता चला कि मोबाइल उसके पेट के अंदर है.

सहरसा में दो किशोरों पर एसीड से हमला

सहरसा में दो किशोरों पर एसीड से हमला किया गया. एसिड से दो किशोरों का चेहरा व शरीर झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विद्यापति नगर रेलवे पटरी ग्रीन फील्ड स्कूल के पास की घटना है. युवक मंदिर से घर जा रहे थे.

बिहार में लोन के नाम पर ठगी

बिहार में कई जिलों में लोन देने के नाम पर ठगी एक मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि ठगी का शिकार केवल महिलाएं है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का समूह बना कर रोजगार के लिए लोन देने के नाम पर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के फुलबाड़ी टोला चंडी स्थान में चल रही जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि कंपनी दो करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग गयी. कंपनी ने मुंगेर, लखीसराय एवं भागलपुर की गरीब महिलाओं को अपना शिकार बनाया. इसके बाद रातों-रात कंपनी दफ्तर बंद कर दिया और उसके कर्मचारियों ने अपना- अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ वासुदेवपुर थाने में आवेदन दिया है.

भागलपुर का तापमान

भागलपुर जिले के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री से बढ़कर 12.5 डिग्री हो गया. वहीं दोपहर के समय अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

रोहतास में बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा

रोहतास में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ. जहां घटना के बाद लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अज्ञात वाहन और उसके चालक को पकड़ने की मांग करके उग्र प्रदर्शन शुरू किया.

उपेंद्र कुशवाहा की बैठक

उपेंद्र कुशवाहा आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 19 और 20 फरवरी को वो ये बैठक कर रहे हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बैठक के लिए बुलाया है. ऐसी उम्मीद है कि उनके समर्थन वाले नेता इस बैठक में शामिल होंगे.

पटना में हत्या की घटना

पटना के बिहटा थानाक्षेत्र अंतर्गत मीठापुर - यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास शनिवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

सीवान में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

सीवान में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया है. शराब कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थी. उत्पाद विभाग के 3 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की बात सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version