Bihar: लक्ष्मी पूजा से धन मिलेगा तो क्या मुसलमान अरबपति नहीं? BJP विधायक ललन का हिंदू मान्यता पर सवाल

Bihar News: बिहार में भाजपा के विधायक ललन कुमार अपने बयानों से विवाद में घिर गये हैं. दीपावली में लक्ष्मी पूजा पर उन्होंने सवाल खड़े किये हैं. सरस्वती पूजा और बजरंगबली की पूजा पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये हैं. जानिये क्या कहा बीजेपी विधायक ने...

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2022 10:52 AM

Bihar Politics: बिहार में भाजपा के विधायक ललन कुमार अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गये हैं. उन्होंने हिंदू मान्यताओं पर सवाल खड़े किये हैं और उसे तर्कों के जरिये साबित करने का संदेश तक जारी किया है. ललन कुमार ने दीपावली में लक्ष्मी पूजन पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने इसके पीछे दलील भी दी है. उनका कहना है कि अगर लक्ष्मी पूजन से ही धन मिलता है तो फिर क्या मुसलमान अरबपति और खरबपति नहीं होते हैं.

श्राद्ध भोज के खिलाफ ललन ने कई विवादित बातें कही

भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार ने एक पोर्टल पर संवाद कार्यक्रम में कुछ ऐसी बातें कही जो अब विवाद का कारण बन गयी है और बीजेपी सवालों के घेरे में है. दरअसल, भाजपा विधायक ललन कुमार मातृशोक में डूबे हैं और श्राद्ध भोज के खिलाफ खड़े हुए हैं. इसी विषय पर चर्चा के लिए वो एक पोर्टल से जुड़े लेकिन उस दौरान कई विवादित बातें भी कह गये.

देवी-देवता पूजन पर खड़े किये सवाल

ललन पासवान ने कहा कि मानो तो देव नहीं तो पत्थर. जबतक मान रहे हैं तभी ये आत्मा और परमात्मा का चक्कर है. अगर मानना छोड़ देंगे तो उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. मान्यता के बजाय अपने तर्क शक्ति से जब जोड़ेंगे. जब उनकी सोच वैज्ञानिक होगी तो खुद हमारी तरह वो भी बदलेंगे. इसी क्रम में विधायक ललन कुमार ने देवी-देवता पूजन पर भी सवाल खड़े कर दिये.

Also Read: फर्जी चीफ जस्टिस बिहार के DGP को करता रहा फोन, मुख्यालय में बैठा IPS ही करवा रहा था खेल, जानें मामला
लक्ष्मी-सरस्वती पूजा पर सवाल उठाये

पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि सरस्वती पूजा की देवी है. अब ये बताएं कि क्या मुसलमान विद्वान नहीं होते. क्या वो आइएएस-आइपीएस नहीं बनते. ये मान्यता है कि लक्ष्मी की पूजा करने से धन होता है. दीपावली अभी आ रही है. अब ये बताएं क्या मुसलमान के पास धन नहीं होता. क्या वो अरबपति-खरबपति नहीं होते?

बजरंगबली की पूजा पर सवाल, बताया बीमारी…

ये मान्यता है कि बजरंगबली शक्ति वाले देवता हैं और ताकत प्रदान करते हैं. तो क्या मुसलमान या क्रिश्चन लोग पूजा नहीं करते तो क्या ताकत नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि जिस दिन आप मानना बंद कर देंगे ये सब बीमारी खत्म हो जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version