profilePicture

स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर इस दिन होगी चर्चा, फिर सरकार के विश्वास मतपर होगी बहस

विधानसभा में पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए विश्वास का मत सदन में रखेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2024 9:49 PM
an image

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार 12 फरवरी से शुरू हो रहा है. विधानसभा में पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए विश्वास का मत सदन में रखेंगे. विधानसभा के पहले दिन की कार्ययोजना शुक्रवार को जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक 12 फरवरी को सदन में बजट सत्र के पहले दिन आसन पर विधानसभा अध्यक्ष होंगे.

Also Read: अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार विधानसभा स्पीकर की दो टूक, अवध बिहारी चौधरी ने कहा- नहीं देंगे इस्तीफा
नीतीश पेश करेंगे अपनी सरकार का विश्वास मत

सत्र की शुरुआत की घोषणा और राज्यपाल के संबोधन की चर्चा होगी. इसके बाद सेंट्रल हाॅल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में अलग-अलग बैठक आरंभ हो जायेगी. विधानसभा में पहले अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार का विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे.

प्रावधान क्या है

सदन में अध्यक्ष के रूप में माैजूदा स्पीकर आसन पर होंगे तो उनकी ओर से सदस्यों को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस की जानकारी दी जायेगी. यदि इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी तो मौजूदा अध्यक्ष आसन से उतर जायेंगे और विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन का संचालन करेंगे. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना पढ़ने के बाद पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, दो दिन पूर्व मौजूदा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने तत्काल अपने पद से इस्तीफा नहीं देने की बात कही थी. उन्होंने कार्य संचालन नियमावली का हवाला देते हुए कहा था कि वही रास्ता दिखायेगा.

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version