सीएम मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में की जनसभा, कहा- गया धाम में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
Bihar Assembly Elections 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार किया. गया धाम में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में एक जनसभा की. उन्होंने कहा कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में समय बदला है. एक साधारण परिवार या चाय बेचने वाले का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बनता है, ये हमारे लोकतंत्र की ताकत है. मेरे परिवार में कोई सांसद-विधायक नहीं था, मुख्यमंत्री का तो सोच भी नहीं सकते थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जमकर आलोचना की.
Bihar Assembly Elections 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समय बदला है. बिहार के विकास और सच्चाई के लिए दो भाइयों- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी काम कर रही है. बिहार में प्रत्येक स्थान पर एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और हाईवे बन रहे हैं. बिहार के विकास को किसी की नजर नहीं लगना चाहिए. एनडीए सरकार ने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार की है. बिहार में गरीबों को पक्के मकान मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सभी के कल्याण का कार्य हो रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार में अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है और 1 करोड़ लोगों को भविष्य में नौकरी मिलेगी. हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं.
सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का भव्य तीर्थ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वजीरगंज में फल्गु नदी के किनारे मालवा की महारानी ने भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है. उज्जैन में महाकाल लोक, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण धाम और सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य तीर्थ बनेगा. धार्मिक पर्यटन संभावनाएं और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए गयाजी का भी विकास होगा. पटना के बाद गया धाम में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में राम और रहीम एक थे, हजारों सालों से कोई अंतर नहीं था, लेकिन कांग्रेस और उनके साथियों ने सालों तक वोट के चश्मे के आधार पर दंगे करवाए,जबकि दुनिया में भारत की पहचान भगवान राम और कृष्ण के आधार पर है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में समय बदला है. एक साधारण परिवार या चाय बेचने वाले का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बनता है, ये हमारे लोकतंत्र की ताकत है. मेरे परिवार में कोई सांसद-विधायक नहीं था, मुख्यमंत्री का तो सोच भी नहीं सकते थे. क्या कृष्ण वंश का व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है? हमारी पार्टी ऐसी है, जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. देश में गरीब से गरीब आदमी वोट डाले, इसके लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों ने बलिदान दिया. लेकिन कुछ लोगों ने चुनाव को अपनी बपौती समझ लिया था, एक परिवार वाले ही सरकार चला रहे थे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन देश की तकदीर बदलने की क्षमता रखने वाले बिहार को छोटा-मोटा राज्य बताते हैं. आपके पास बदला लेने का यही सही समय है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बिहार के लोगों को अपराधी कहती हैं. विपक्ष वालों के एक-एक अपमान की तो आप याद रखना, इतनी जोर से बटन दबाना कि कीचड़ में कमल खिल जाए. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हिन्दुस्तान में है, लेकिन राहुल गांधी हमारी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनके अपने अध्यक्ष के कार्यकाल में कांग्रेस दो-दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के चुनाव हार गई. फिर उन्होंने 80 साल के नेता को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप दी. उसके बाद भी दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए, अब बिहार भी हार रहे हैं. पहले ईवीएम को खराब बताते थे, अब बड़ी बेशर्मी से हरियाणा की बात कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने बार-बार सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी. बिहार की जनता 11 नवंबर को इनके एक-एक पाप का हिसाब करेगी.
सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं राहुल गांधी- सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले पाकिस्तान से आतंकी आकर भारत में निर्दोष नागरिकों की हत्या करते थे. आज भारत सशक्त हुआ है, बिहार से निकलकर सीधे पाकिस्तान में गोला फूटता है. देश में 56 इंच वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. आज बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है. अगले साल तक लाल सलाम को सलाम करने वाला कोई नहीं बचेगा. बदलते दौर में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. बीते 11 साल में दुनिया में भारत का स्थान 11वें से चौथा हो गया है और अब 2028 तक भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बनेगा. भारतीय सेना अब दुश्मन को घर में घुसकर मारती है, लेकिन नादान राहुल गांधी सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाते हैं.
एनडीए की नीति- सबका साथ, सबका विकास- सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने अपने सुशासन के बल पर 2000 साल पहले अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाया था. लेकिन 500 साल के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया. देश में कहीं हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं हुआ, मुस्लिम भाइयों तक ने मंदिर निर्माण का समर्थन किया. यह एनडीए के सबका साथ, सबका विकास की भावना का प्रतीक है. बिहार में कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक संघर्ष का समतावादी आंदोलन चलाया. प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वजीरगंज की जनसभा में झारखंड की पूर्व मंत्री नीरा यादव, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे.
