Bihar Politics: ‍स्पीकर और सभापति के लिए JDU और RJD में 1-1 का फार्मूला तय! इन दो नामों पर है खास चर्चा

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के लिए नामों को फाइनल कर लेने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2022 6:20 AM

पटना. प्रदेश में महागठबंधन की दोबारा सरकार बनी है. नई मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो चुका है. अब बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के लिए नामों को फाइनल कर लेने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार इस सूची में दो नामों की खूब चर्चा चल रही है. इसमें जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर और राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी शामिल हैं.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा

कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. वहीं सूत्रों के मुताबिक़ अवध बिहारी चौधरी इस बार स्पीकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसको लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है.

जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर के नाम पर चर्चा

बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे में जाना तय माना जा रहा है. जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है. वह फिलहाल देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधानपरिषद में जेडीयू के उपनेता हैं.

जल्द होगी स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया

बता दें कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल बीजेपी कोटे से विजय सिन्हा विधानसभा से स्पीकर बने हुये हैं. लेकिन, बिहार में आरजेडी-जेडीयू की सरकार बनते ही अब स्पीकर का बदलना तय है.

Next Article

Exit mobile version