बिहार में एक और भ्रष्ट थानेदार पर कसा शिकंजा, प्रधान लिपिक के ठिकानों पर भी EOU की छापेमारी

इन दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी. कहा जा रहा है कि करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है. वैसे छापेमारी खत्म होने के बाद ही अंतिम तौर पर रिकवरी को लेकर कोई जानकारी साझा की जाएगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2022 3:34 PM

बिहार. बिहार में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई का एक्शन लगातार जारी है. EOU ने एक साथ दो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसा है. मंगलवार को अवैध बालू खनन के मामले में एक और थानेदार पर शिकंजा कसा जा चुका है, वहीं आर्थिक अपराध शाखा ने प्रधान लिपिक के ठिकानों पर भी की छापेमारी की है.

जानकारी के अनुसार भोजपुर के सहार में थाना अध्यक्ष रह चुके आनंद कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही साथ औरंगाबाद जिला समाहरणालय के जिला कल्याण कार्यालय में प्रधान लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी है.

सहार के थानेदार रह चुके आनंद कुमार सिंह के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. उनके बालू माफिया के साथ कनेक्शन की जानकारी सामने आई थी. आनंद कुमार सिंह के बाढ़ स्थित पैतृक निवास और पटना के रूपसपुर में किराए के मकान में छापेमारी की गई है.

बाढ़ थाने के शहरी गांव में आनंद कुमार सिंह का पैतृक आवास है. जबकि रूपसपुर के अपर्णा कॉलोनी में किराए के मकान में उनका रहना है. इन दोनों जगहों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में लाखों की अवैध संपत्ति का पता चला है.

उधर औरंगाबाद जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसमें औरंगाबाद के जम्होर थाना स्थित उनके पैतृक आवास औरंगाबाद के मिनी बीघा स्थित मकान और औरंगाबाद जिला समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भी तलाशी ली जा रही है.

इन दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी. कहा जा रहा है कि करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है. वैसे छापेमारी खत्म होने के बाद ही अंतिम तौर पर रिकवरी को लेकर कोई जानकारी साझा की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version