भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा ने कभी आर्थिक तंगी के कारण रेस्टोरेंट में किया काम, अब करोड़ों की मालकिन

Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा के करोड़ो प्रशंसक है. इनका असली नाम अंतरा विश्वास है. कभी आर्थिक तंगी की वजह से इन्हें रेस्टोरेंट में काम करना पड़ा था. यह मुख्य रूप से कोलकाता की रहने वाली है. इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2023 11:54 AM

Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा के करोड़ो प्रशंसक है. इनका असली नाम अंतरा विश्वास है. कभी आर्थिक तंगी की वजह से इन्हें रेस्टोरेंट में काम करना पड़ा था. यह मुख्य रूप से कोलकाता की रहने वाली है. इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस एक बंगाली हिन्दू परिवार से आती है. 10वीं पास करने के बाद 16 साल की उम्र से ही इन्होंने काम करना शुरू किया था.

मोनालिसा ने अपने दम पर बनायी पहचान

मोनालिसा जब रेस्टोरेंट में काम करनी थी, तो इनकी सैलरी करीब तीन हजार 500 रूपए हुआ करती थी. लेकिन अब यह लाखों में चार्ज करती है. सालाना इनकी इनकम करोड़ों में है. अभिनेत्री करोड़ों की मालकिन है. अक्सर यह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करती है. इन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. भोजपुरी से पहले इन्होंने बंगाली फिल्मों में काम किया था. वहीं, दिनेश लाल यादव के साथ इन्होंने भोजपुरी में डेब्यू किया था. भोजपुरी की फिल्मों ने ही इन्हें पहचान दिलाई. अभिनेत्री ने खुद कहा था कि भोजपुरी की वजह से ही उन्हें बिग बॉस के घर में जगह मिली थी.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम में जाने से पहले चेक कर लें ये गाइडलाइंस
देशभर में एक्ट्रेस के प्रशंसक

अभिनेत्री बताती है कि अभी भी उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. कभी कोई शो अचानक से बंद हो जाता है, तो नया शो तुरंत नहीं मिलता है. उसके लिए ऑडिशन देने पड़ता है. इस तरह से संघर्ष जारी है. फिलहाल, अभिनेत्री एक टीवी सीरियल बेकाबू में काम कर रही है. यह शो भी दर्शकों खूब पसंद आ रहा है. मालूम हो कि बिग बॉस के शो में यह जीत तो नहीं पाई थी. लेकिन इस शो ने अभिनेत्री के लिए कई दरवाजे खोल दिए थे. एक्ट्रेस को देखना पूरे देश में लोग बहुत पसंद करते है. देशभर में इनके प्रशंसक है. अपने काम से इन्होंने अलग पहचान बनाई है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version