विधायक की भतीजी की शादी में हुई फायरिंग, तीन गिरफ्तार

बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी केशोपुर गांव में मंगलवार की शाम चल रही थी. इसमें फायरिंग कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar | July 2, 2020 11:04 AM

भोजपुर : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी केशोपुर गांव में मंगलवार की शाम चल रही थी़ इसमें फायरिंग कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी चंदन सिंह व अंकित सिंह तथा धोबहा ओपी क्षेत्र के भदेया गांव के कन्हैया सिंह हैं.

जानकारी के अनुसार सभी बदमाश विधायक की भतीजी की शादी में पहुंचे थे. विधायक सरोज यादव के मुताबिक मंगलवार की रात उनके गांव केशोपुर में उनकी भतीजी की शादी थी, जहां दो गाड़ियों में 15 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और पहले उनके घर जाकर उनकी खोजबीन की. विधायक के अनुसार अपराधियों ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के चालू होने की भी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों से मांगी फिर उनके घर पर न मिलने पर सभी शादी समारोह पर बनाये गये शामियाने में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. विधायक ने कहा कि मेरी हत्या की नीयत से अपराधी आये थे़

Next Article

Exit mobile version