कोरोना जांच को सैंपल देने आये अधेड़ की मौत, हंगामा

भोजपुर शहर के सांस्कृतिक भवन में बुधवार को कोरोना का सैंपल देने आये एक अधेड़ की मौत गिरने से हो गयी, जिससे सांस्कृतिक भवन में अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar | July 16, 2020 9:19 AM

भोजपुर : शहर के सांस्कृतिक भवन में बुधवार को कोरोना का सैंपल देने आये एक अधेड़ की मौत गिरने से हो गयी, जिससे सांस्कृतिक भवन में अफरातफरी मच गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने सांस्कृतिक भवन मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष जनमेजय राय तथा सदर प्रखंड के सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराये. हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब थी. वह दिखाने के लिए सदर अस्पताल आया हुआ था, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरोना जांच कराने के लिए सांस्कृतिक भवन भेज दिया. सांस्कृतिक भवन में लंबी लाइन लगी हुई थी, जिसके बाद उक्त व्यक्ति लाइन में तो लग गया, लेकिन उसकी स्थिति और गंभीर हो गयी और वह कांपते हुए गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version