युवक ने गोली मार की आत्महत्या

आरा. कैंसर की बीमारी से तंग आकर एक युवक ने नवादा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के प्रांगण में गोली मार कर आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आशिष भारती मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने देसी डबल बैरल कट्टा, एक खोखा, बाइक व मृतक के जेब से सुसाइड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 10:38 PM

आरा. कैंसर की बीमारी से तंग आकर एक युवक ने नवादा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के प्रांगण में गोली मार कर आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आशिष भारती मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने देसी डबल बैरल कट्टा, एक खोखा, बाइक व मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है.

वहीं मौके पर पहुंच एफएसलएल की टीम ने खून के धब्बे, कपड़े सहित कई समान को जब्त कर जांच के लिए पटना ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी थाना क्षेत्र के खरैचा गांव निवासी विष्णु दयाल सिंह के पुत्र मनोज सिंह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के गांगी के समीप मकान बना कर सब परिवार रह रहे थे. जहां मनोज सिंह ने कैंसर की बीमारी से तंग आकर नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन के समीप स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त हथियार, खोखा, मृतक की मोटरसाइकिल तथा एक सुसाइड नोट बरामद किया है. वहीं पटना से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलायी गयी. जहां से टीम ने खून के धब्बे घटना में प्रयुक्त हथियार, कपड़े सहित कई समान को जब्त कर फोरेनसिक जांच के लिए पटना ले गयी.