हादसे में उजड़ा पूरा परिवार एक साथ जलीं सात चिताएं

आरा (भोजपुर) : बंगाल के वर्धमान जिले में सड़क हादसे में भोजपुर के सीआरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह सहित उनके परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी थी. गुरुवार को उनके पैतृक गांव लौहर शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया़ एक साथ सात शवों के पहुंचेन पर गांव के सभी लोगों की आंखों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2017 7:13 AM
आरा (भोजपुर) : बंगाल के वर्धमान जिले में सड़क हादसे में भोजपुर के सीआरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह सहित उनके परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी थी. गुरुवार को उनके पैतृक गांव लौहर शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया़ एक साथ सात शवों के पहुंचेन पर गांव के सभी लोगों की आंखों में आंसू भर गये़
सीआरपीएफ कमांडेंट शेषनाथ सिंह, उनकी पत्नी निर्मल देवी, पुत्र आरपीएफ इंस्पेक्टर राजन कुमार सिंह, पत्नी रेशमा सिंह, राजन सिंह की पुत्री अनवेशा सिंह, रितिका सिंह तथा पुत्र आरव सिंह की चिताएं एक साथ सजायी गयी, तो सभी के मुंह से यही बात निकल रही थी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया़ गंगा घाट पर सभी का अंतिम संस्कार हुआ़ मुखाग्नि दे रहे साजन की स्थिति काफी भयावह थी. बार-बार चिता को देख कर बेहोश होकर गिर जा रहा था. इस दौरान राजन सिंह के ससुरालवाले भी गंगा घाट के किनारे पहुंचे. राजन की सास बेटी, दामाद और नाती-नतिनी के शव देख कर दहाड़ मार कर रोने लगी.

Next Article

Exit mobile version