पिकअप पलटने से चालक जख्मी, बाइक क्षतिग्रस्त
माले ने जाम की सड़क, मरम्मत कराने मांग की... आरा/सहार : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर सहार बस पड़ाव में अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पहले से खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और वैनचालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 4, 2016 4:10 AM
माले ने जाम की सड़क, मरम्मत कराने मांग की
...
आरा/सहार : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर सहार बस पड़ाव में अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पहले से खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और वैनचालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव रमेश सिंह व प्रखंड प्रमुख मदन सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया तथा सड़क मरम्मत कराने की मांग करने लगे. बता दें कि सहार बस पड़ाव में वाहनों के आवागमन से सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है.
इससे वाहनचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि समय-समय पर मिट्टी भरने का कार्य किया जाता है, लेकिन ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क जर्जर बनी हुई है. शनिवार की सुबह कोहरे व सड़क की जर्जर स्थिति के कारण पिकअप वैन गड्ढे में जा गिरा, जिससे चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें...
December 21, 2025 11:16 AM
December 20, 2025 2:59 PM
October 22, 2025 12:33 PM
October 7, 2025 10:30 AM
October 4, 2025 1:09 PM
September 22, 2025 6:56 PM
September 22, 2025 4:01 PM
September 12, 2025 7:03 PM
September 6, 2025 8:57 AM
August 30, 2025 3:48 PM
