बिहार : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते थानेदार और मुंशी का वीडियो हुआ वायरल

भोजपुर : जिले के कोइलवर थाना चौकी के थानेदार और थाने के मुंशी का बार बालाओं पर पैसे लुटाते और नाचते वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोइलवर में विजयादशमी के मौके पर स्थानीय पूजा समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ जमा थी. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 11:14 PM

भोजपुर : जिले के कोइलवर थाना चौकी के थानेदार और थाने के मुंशी का बार बालाओं पर पैसे लुटाते और नाचते वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोइलवर में विजयादशमी के मौके पर स्थानीय पूजा समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ जमा थी. उसके बाद जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मंच पर एक बार बाला डांस करने लगी फिर क्या था. थाने के थानेदार और मुंशी भी मंच पर चढ़ गये और बार बाला के साथ नाचने लगे. उसी वक्त किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं. स्थानीय सूत्रों की माने तो जिनके ऊपर सुरक्षा की जिम्मेवारी है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके की सुरक्षा की जिम्मेवारी कोइलवर चौकी पर होती है. कोइलवर काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है. वीडियो में थानेदार,मुंशी और ड्राइवर भी डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर उस वीडियो के प्रमाणिक होने की पुष्टि नहीं करता. वहीं दूसरी ओर वीडियो में पैसे लुटाते और बार बाला के साथ डांस करते हुए थानेदार दिख रहे हैं.